वाशिंगटन, 16 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने दो सप्ताह में दूसरा हमला वेनेजुएला से आई एक कथित ड्रग बोट को निशाना बनाकर किया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय जल में जहाज पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
ट्रंप ने social media पर लिखा, “आज सुबह, मेरे आदेश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने साउथकॉम के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में स्पष्ट रूप से पहचाने गए, असाधारण रूप से हिंसक ड्रग तस्करी कार्टेल और नार्कोटेररिस्ट के खिलाफ दूसरा काइनेटिक स्ट्राइक किया.”
उन्होंने कहा, “ये बेहद हिंसक ड्रग तस्करी कार्टेल अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और महत्वपूर्ण अमेरिकी हितों के लिए खतरा हैं.”
ट्रंप के पोस्ट में एक वीडियो भी शामिल है, जिसे ‘अनक्लासीफाइड’ बताया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक जहाज में अज्ञात जलक्षेत्र में आग लग गई.
इससे पहले 2 सितंबर को ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में वेनेजुएला से कथित तौर पर ड्रग्स ले जा रहे एक जहाज पर अमेरिकी सैन्य हमले का आदेश दिया था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे, जिन्हें ट्रंप ने ‘सकारात्मक रूप से पहचाने गए ट्रेन डे अरागुआ (टीडीए) नार्कोटेररिस्ट’ बताया.
बाद में वेनेजुएला के President निकोलस मादुरो ने पहले अमेरिकी हमले की निंदा करते हुए उसे ‘गैरकानूनी’ बताया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने वाशिंगटन पर अपने शासन परिवर्तन के प्रयास को उचित ठहराने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी के दावों को गढ़ने का आरोप लगाया तथा इस बात पर जोर दिया कि वेनेजुएला कोका की खेती और कोकीन उत्पादन से मुक्त है.
वेनेजुएला पक्ष ने अभी तक दूसरे अमेरिकी हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
मादुरो ने Monday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वाशिंगटन ने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संचार के माध्यम तोड़ दिए हैं.
उन्होंने इस रुकावट के लिए वाशिंगटन की ‘धमकियों और ब्लैकमेल’ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका के उकसावे के बावजूद वेनेजुएला ‘शांति बनाए रखने में कामयाब रहा है.’
मादुरो ने आगे कहा कि वेनेजुएला Political, कूटनीतिक और संभावित सैन्य आक्रमण से अपनी रक्षा करने के अपने वैध अधिकार का प्रयोग कर रहा है.
–
एबीएम/
You may also like
30 लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी का दलाल जयपुर में हुआ गिरफ्तार
PM Modi: प्रधानमंत्री आज जाएंगे 524 साल पुराने शक्तिपीठ, त्रिपुर सुंदरी मंदिर में करेंगे पूजा पाठ
ऑपरेशन व्हाइट बॉल : 'न्यू इंडिया' का दमदार ब्रिगेड, जब मैदान पर बल्ले से नहीं जुबान से भी धाकड़ बने अभिषेक-शुभमन
देवास की 'माता टेकरी' पर उमड़े श्रद्धालु, नवरात्रि के पहले दिन दिखा आस्था का सैलाब
20-24 सितंबर को मूसलाधार` बारिश का अलर्ट! इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी..