अगली ख़बर
Newszop

नकुल मेहता की 'डू यू वाना पार्टनर' के बारे में बताया, 'पहले कभी नहीं किया ऐसा रोल'

Send Push

Mumbai , 24 सितंबर . टीवी इंडस्ट्री के मशहूर Actor नकुल मेहता हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. Actor ने सीरीज में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की.

Actor ने बताया कि सीरीज में उनका किरदार अब तक का सबसे बेहतरीन और अनोखा किरदार है.

नकुल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमने ‘डू यू वाना पार्टनर’ की शूटिंग मई, जून और जुलाई 2024 में Mumbai और दिल्ली की गर्मी में की. इसका बाकी सबकुछ एकदम ठंड में हुआ था, जो कि शानदार रहा. इस प्रोजेक्ट में सब कुछ शानदार था. मैंने बॉबी बग्गा का किरदार निभाते हुए बहुत मजा किया. यह मेरे लिए एक नया अनुभव था. धर्माटिक और प्राइम वीडियो के साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है, और मैंने इस दौरान बेहतरीन लोगों के साथ काम किया.”

Actor ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “जब मैंने पहली बार अर्चित कुमार को ऑडिशन दिया था, तभी मुझे समझ में आ गया था कि मैं एकदम सटीक दिशा में जा रहा हूं. उनका डायरेक्शन और बात करने का तरीका बहुत सही है और वे हमेशा एक्सपेरिमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इस पार्टनरशिप के लिए मैं बहुत आभारी हूं.”

नकुल ने कास्टिंग डायरेक्टर पंचमी घावरी की भी सराहना की, जिन्होंने उन्हें इस अनोखे किरदार के लिए चुना.

नकुल ने डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) अनुभव बंसल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कैमरा वर्क ने सीन को जीवंत बना दिया. इसके अलावा, कॉस्ट्यूम डिजाइनर लिपक्षी एलावादी और उनकी टीम का भी नकुल ने आभार जताया. उन्होंने बताया कि लिपक्षी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात नहीं थी, बल्कि उनके करियर की शुरुआत से ही वे साथ काम कर रहे हैं.

नकुल ने तारीफ करते हुए लिखा, “उविचार ने दिल्ली में शूट शुरू होने से पहले मुझे बढ़िया राजमा चावल खिलाए, बंगला साहिब लेकर गए आशीर्वाद लेने, और मुझे एक ईस्ट दिल्ली वाले लड़के की जिंदगी के बारे में लाखों सवाल पूछने दिए.”

सीरीज की बात करें तो इसे अर्चित कुमार और कॉलिन डिकुन्हा ने निर्देशित किया है. पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है. शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इस सीरीज में नकुल के साथ तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, श्वेता तिवारी और रणविजय सिंह जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.

एनएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें