चंडीगढ़, 26 अप्रैल . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में सीमा पार से होने वाली तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन, हथियार और एक ड्रोन बरामद किया है.
बीएसएफ ने पंजाब के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर 1.935 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किया. यह कार्रवाई खुफिया जानकारी और त्वरित कार्रवाई के आधार पर की गई, जिससे तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया.
बीएसएफ ने पंजाब के विभिन्न जिलों में समन्वित अभियान चलाए. अमृतसर जिले के दाओके गांव के पास एक खेत से जवानों ने 302 ग्राम हेरोइन बरामद की. यह बरामदगी तब हुई, जब बीएसएफ को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. जवानों ने तुरंत कार्रवाई कर तस्करी के इस सामान को जब्त किया. इसके अलावा, गुरदासपुर जिले के थेथरके गांव में तकनीकी निगरानी और अवरोधन (टेक्निकल सर्विलांस एंड इंटरसेप्शन) के जरिए एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया, जिसे तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
तरनतारन जिले के कलसियां गांव में भी बीएसएफ ने एक खेत से 1.633 किलोग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और एक मैगजीन जब्त की. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भारत में नशे और हथियारों की तस्करी के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन सीमा पर तैनात जवान अपनी सतर्कता और खुफिया एजेंसियों के सहयोग से इन कोशिशों को विफल कर रहे हैं.
बीएसएफ का कहना है कि उनकी टीमें चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर) ने मंगलवार को एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमेरिका से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लुधियाना से गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया गया था. गुरविंदर सिंह के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल बरामद की गई थीं. गुरविंदर सिंह, अमेरिका में रह रहे गुरलाल सिंह और विपुल शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था, जो इस नेटवर्क के मुख्य संचालक हैं. जांच से पता चला कि गुरविंदर, ड्रग तस्कर हरदीप सिंह का साला है, जो 2020 के एसटीएफ मामले में गिरफ्तारी के बाद 2022 में अमेरिका भाग गया था.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
शकरकंद के पत्तों की चाय बनाकर पीयें, परिणाम जानकर हैरान हो जाएंगे
राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात! राजस्थान के लाखों परिवारों को मिलेगा पक्का घर, 6 साल के इंतज़ार के बाद पूरा होगा अपने घर का सपना
क्या आपके शरीर का पाचन तंत्र अक्सर ख़राब रहता है? नसों में गैस बनने के बाद इन क्षेत्रों में दर्द होने लगता है और समग्र स्वास्थ्य बिगड़ जाता…
बच्ची के शरीर पर उभर रहे हैं 'राम-राम' और 'राधे-राधे' शब्द, डॉक्टर भी हैरान' 〥
Health Tips- इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए पान, जानिए इसकी वजह