अगली ख़बर
Newszop

महिला माओवादी ने मुलुगु के एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण

Send Push

मुलुगु (तेलंगाना), 10 नवंबर . तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक और माओवादी ने हथियार डाल दिए.

छत्तीसगढ़ की रहने वाली 30 साल की मदवी सोमी ने Monday को मुलुगु जिला Police अधीक्षक डॉ. शबरीश पी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. वह प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी की द्वितीय सीआरसी में पीपीसीएम पद पर कार्यरत थी. मूलरूप से सुकमा जिले के कोंड्रे गांव की रहने वाली सोमी ने बताया कि वह शुरू में शांतिपूर्ण जीवन की चाहत में माओवादी बनी थी, लेकिन अब वह हिंसा छोड़कर परिवार के साथ रहना चाहती है.

मुलुगु Police का जागरूकता अभियान ‘पोरु कन्ना ऊरु मिन्ना हमारे गांव वापस आओ’ और तेलंगाना Government की उदार पुनर्वास नीति का असर साफ दिख रहा है. आत्मसमर्पण करते ही सोमी को तेलंगाना Government की नीति के तहत नकद इनाम मिला. एसपी डॉ. शबरीश ने मौके पर ही पुनर्वास के लिए 25 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी. इसके अलावा उसे चिकित्सा सुविधा, वित्तीय मदद और समाज में दोबारा बसने के लिए पूरी Governmentी सहायता दी जा रही है.

इस साल जनवरी से अब तक मुलुगु जिले में कुल 85 माओवादी मुख्यधारा में लौट चुके हैं. इनमें तीन डीवीसीएम, बारह एसीएम, अट्ठाइस पार्टी सदस्य, बत्तीस मिलिशिया सदस्य, एक आरपीसी, दो डीएकेएम-केएमएस और सात सीएनएम शामिल हैं. सभी को Governmentी योजना के तहत घर, नौकरी या स्वरोजगार के लिए मदद मिल रही है.

वहीं, Police का कहना है कि माओवादी अब सत्तारूढ़ पार्टी से निराश हो चुके हैं. जंगल की गुप्त जिंदगी, लगातार डर और परिवार से दूर रहने की मजबूरी ने उन्हें हथियार डालने पर मजबूर कर दिया है. तेलंगाना Government ने तुरंत सरेंडर करने वालों के लिए विशेष नीति बनाई है, जिसमें नकद पुरस्कार के साथ-साथ पूरा पुनर्वास पैकेज दिया जाता है.

मुलुगु जिला Police लगातार माओवादी परिवारों से संपर्क कर रही है. गांव-गांव जाकर परामर्श दिया जा रहा है और लोगों को समझाया जा रहा है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर गांव लौट आएं. Police का मानना है कि यह अभियान जल्द ही पूरे इलाके को माओवाद मुक्त बनाने में कामयाब होगा. आज मदवी सोमी का सरेंडर इस दिशा में एक और मजबूत कदम है.

मुलुगु जिला Police के मुताबिक, आदिवासी इलाकों में विकास कार्यों की रफ्तार और विश्वास बढ़ने से माओवादी तेजी से मुख्यधारा में लौट रहे हैं. Police की अपील है कि बाकी बचे साथी भी जल्द हथियार डालकर अपने घर-गांव लौट आएं और खुशहाल जीवन शुरू करें.

एसएचके/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें