Lucknow, 29 अक्टूबर . नवाबों का शहर Lucknow अब ताकत, जोश और मनोरंजन के संगम का मैदान बनने जा रहा है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 24 जनवरी 2026 को पहली बार India में होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो ‘रणभूमि 1.0 : क्लैश ऑफ बाहुबलीज’, जहां India के योद्धा विदेशी दिग्गजों से सीधी टक्कर लेंगे.
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर होने वाला यह आयोजन न सिर्फ कुश्ती की परंपरा का उत्सव होगा, बल्कि खेल संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक भी बनेगा. Lucknow में Wednesday को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज सिंह (संस्थापक, रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत/बीजर बॉन्जर वर्ल्ड) ने कहा कि यह केवल एक शो नहीं बल्कि India की सबसे पुरानी खेल परंपरा कुश्ती को आधुनिक मंच पर पुनर्जीवित करने का अभियान है. अब समय है कि India अपने बाहुबली योद्धाओं के दम पर दुनिया को दिखाए कि असली ताकत क्या होती है.
उन्होंने कहा कि ‘द क्लैश ऑफ बाहुबलीज’ में दुनिया के दिग्गज फ्रीस्टाइल रेसलर्स हिस्सा लेंगे, जिनमें अब तक क्रिस मास्टर्स (अमेरिका), जो ई. लीजेंड (कनाडा), ग्रेट अलोफा (समोआ, अमेरिका), कार्लिटो (प्यूर्टो रिको), ज़ुबरी (दक्षिण अफ्रीका), काउबॉय जे. स्टॉर्म (अमेरिका), और टी.जे. ट्रेमर (दक्षिण अफ्रीका) शामिल होंगे. इनके अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार्स भी शामिल होंगे. India की ओर से टाइगर राप्ता और बारूद जैसे शीर्ष पहलवान देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मार्क बील (चेयरमैन, डब्ल्यूडब्ल्यूपी/डब्ल्यूएडब्ल्यू दक्षिण अफ्रीका) ने कहा, “मैं हमेशा India में रेसलिंग शो लाने का सपना देखता था. India की संस्कृति, जोश और ताकत पूरी दुनिया को प्रेरित करेगी. यह आयोजन India और वैश्विक रेसलिंग जगत के बीच सेतु बनेगा.”
बता दें कि राज सिंह और अनिता सिंह की टीम का उद्देश्य भारतीय कुश्ती की गौरवशाली परंपरा को आधुनिक रूप में पुनर्जीवित करना और देश के युवा पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय मंच देना है. इसके साथ ही Lucknow में फ्रीस्टाइल प्रोफेशनल रेसलिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने की योजना भी है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like

30 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: कमाई के मिलेंगे तगड़े अवसर, रुका हुआ काम होगा पूरा

30 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: भगवान शिव पर चढ़ाएं जल, आर्थिक रूप से मिलेगी सफलता

30 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: बड़ा ऑर्डर मिलने के बन रहे योग, पत्नी का भी मिलेगा पूरा साथ

पैरˈ की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒

Stocks to Buy: आज Adani Green Energy और Varun Beverages समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा




