मुंबई, 22 अप्रैल . अभिनेता अक्षय म्हात्रे जल्द ही अपकमिंग टेलीविजन शो ‘शिरडी वाले साईं बाबा’ में नजर आएंगे. अभिनेता ने समाचार एजेंसी से बात की और बताया कि वह शो में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.
अपनी भागीदारी की पुष्टि करते हुए, म्हात्रे ने बताया कि टीवी शो में वह ब्रिटिश काल के एक युवा और महत्वाकांक्षी तहसीलदार विश्वनाथ शेंडे के किरदार में नजर आएंगे.
कलेक्टर बनने की अपनी महत्वाकांक्षा से प्रेरित होकर, विश्वनाथ एक ऐसी यात्रा पर शिरडी पहुंचता है, जहां उसका कर्तव्य और भाग्य एक दूसरे से जुड़ने लगते हैं. जैसे ही वह, साईं बाबा में लोगों की आस्था को हिलाने की कोशिश करता है, उसे हर कदम पर असफलता का सामना करना पड़ता है और हर असफलता उसे बाबा की उपस्थिति को और मजबूती से दिखाती नजर आती है.
शो में शामिल होने के बारे में अक्षय म्हात्रे ने बताया, “मैं शिरडी वाले साईं बाबा जैसे शो का हिस्सा बनकर वाकई आभारी महसूस कर रहा हूं, जो दर्शकों से इतनी गहराई से जुड़ा हुआ है. विश्वनाथ एक जटिल किरदार है, वह ऐसा व्यक्ति है, जो मानता है कि ताकत ही उसके घावों को भर सकता है और यह उसकी यात्रा को गहन और भावनात्मक दोनों बनाता है.”
अभिनेता ने आगे बताया, “इस भूमिका को लेकर भावनात्मक रूप से उत्सुक हूं कि दर्शक परिवर्तन पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे.”
‘शिरडी वाले साईं बाबा’ में विनीत रैना साईं बाबा की भूमिका में हैं. इससे पहले समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में विनीत ने दुनिया में साईं बाबा की आशा, विश्वास की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पर रोशनी डाली थी.
उन्होंने बताया, “साईं बाबा की भूमिका निभाना एक बेहद विनम्र और शानदार अनुभव रहा है. असली जादू इस बात में निहित है कि उनकी उपस्थिति कैसे आशा और शांति लाती है. ऐसे समय में जब लोग आस्था और आंतरिक शक्ति की तलाश कर रहे हैं, साईं बाबा का करुणा और आशा का संदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक लगता है.”
‘शिरडी वाले साईं बाबा’ का प्रीमियर 21 अप्रैल को हुआ और यह हर सोमवार से शुक्रवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. यह सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध होगा.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
'मेरी बीवी और मेरा रोज झगड़ा होता है, इस समस्या का क्या हल है?' संत ने बताया उपाय ι
बडी उम्र की लडकी के साथ शादी करने से होते है ये 7 फायदे. जान लो वरना बाद में पछताएंगे। ι
'धर्म पूछकर गोली मारने वाले भी किसी मजहब...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले कुमार विश्वास
अंधेरा होते ही इस मंदिर में कोई नहीं करता प्रवेश, 900 साल पहले दिया गया श्राप है वजह ι
पहलगाम आतंकी हमले की कांग्रेस नेताओं ने की निंदा, कहा- पूरा देश एकजुट है