jaipur, 12 अक्टूबर . गांधी नगर थाना इलाके में एक स्कूल के टॉयलेट में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपित को पकड़कर Police के हवाले कर दिया. इस संबंध में बच्ची के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि Saturday को उसकी बच्ची स्कूल गई थी. टॉयलेट जाने पर एक युवक दीवार फांदकर अंदर आया और उसने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने पर स्टाफ पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया. Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता-2023, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है. वहीं जांच गांधीनगर एसीपी नारायण कुमार बाजिया को सौंपी गई है. Police आरोपित से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. वहीं Police ने बच्ची का मेडिकल मुआयना करवाया है. Police का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है.
You may also like
आपस में भिड़ने लगीं भारतीय खिलाड़ी... हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जोरदार चिल्लाया, मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा
Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस कर रही CID भर्ती, रिटायर्ड लोग भी पा सकते हैं ये नौकरी, जानिए सैलरी
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक ही थाने में क्यों दर्ज हो गई 32 FIR? पूरा विवाद समझ लीजिए
कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली
डेटा खत्म? इन सुपर सस्ते Jio, Airtel, Vi पैक से रहें ऑनलाइन!