हाजीपुर, 14 अगस्त . बिहार के वैशाली जिले में Thursday को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनामी अपराधी घोषित अरविंद सहनी को पुलिस ने मार गिराया.
इस मुठभेड़ में विशेष कार्य बल के एक जवान के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वैशाली थाना क्षेत्र के चिन्तामनीपुर स्कूल के पास बगीचे में इकट्ठा हुए हैं.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की एक टीम संबंधित इलाके में छापेमारी करने पहुंच गई. पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की. पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया, जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे. पुलिस तत्काल घायल अपराधी को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान अरविंद सहनी के रूप में की गई है. मृतक मूल रूप से वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव का रहने वाला बताया जाता है. अपराधी अरविंद सहनी पर सोना लूट, डकैती और रोड डकैती के मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी में दर्जनों मामले दर्ज हैं. बताया गया कि दूसरे राज्यों में भी उसने सोना लूट की जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया चुका है.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इस घटना की पुष्टि वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने की है. बताया गया कि विभिन्न जिलों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. घटनास्थल पर एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है. मौके पर वैशाली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बिहार एसटीएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब