भुवनेश्वर, 18 अगस्त . ओडिशा के संबलपुर जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संबलपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू ने Monday को तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी.
संबलपुर के एसपी ने बताया कि जुजुमुरा पुलिस स्टेशन में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ रायराखोल के नेतृत्व में जुजुमुरा पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज First Information Report में नामित पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने आगे कहा, “पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जो अभी फरार हैं. अपराधियों ने Sunday शाम को नाबालिग के गांव में घटना को अंजाम दिया. नाबालिग पीड़िता शौच के लिए गई थी, तभी आरोपियों ने उसका यौन शोषण किया.”
संबलपुर एसपी ने यह भी बताया कि कुछ आरोपी उसी गांव के हैं, जहां पीड़िता रहती है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस घटना के बारे में और जानकारी सामने आएगी.
एक अन्य मामले में कटक के उप पुलिस आयुक्त ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने Monday को एक ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है, जिस पर चौलियागंज थाना क्षेत्र के सिखारपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन दुराचार का आरोप है.
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता 8 अगस्त को अपनी एक सहेली के साथ बादामबाड़ी इलाके में खरीदारी के लिए गई थी. लौटते समय पीड़िता को प्यास लगी और उसने ऑटो-रिक्शा चालक से पानी मांगा. चालक ने पानी न होने की बात कही, जिसके बाद पीड़िता की सहेली सिखारपुर में पानी की बोतल खरीदने दुकान पर चली गई. इस दौरान चालक ने अकेली पीड़िता के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की.
पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने पेट्रोल डालकर उसे जलाने की धमकी दी. पीड़िता ने 16 अगस्त को चौलियागंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
–
एफएम/
You may also like
सिद्धार्थनगर में हादसा: परिवार पर हमले में 1 की मौत, 2 घायल, यूपी पुलिस संदिग्ध की तलाश में
साप्ताहिक राशिफल 25 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक
ये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने सेˈ ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
पटना: तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज FIR पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का पलटवार
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर भी तय हुई लिमिटˈ जान लें आयकर विभाग के नियम