बीजिंग, 14 सितंबर . चीनी जन मुक्ति सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड के प्रवक्ता वायु सेना कर्नल थ्येन च्वुनली ने 14 सितंबर को कहा कि 12 और 13 सितंबर को दक्षिणी थिएटर कमांड ने दक्षिण चीन सागर में नियमित गश्त की.
प्रवक्ता ने कहा कि फिलीपींस ने बार-बार तथाकथित “संयुक्त गश्त” आयोजित कर दक्षिण चीन सागर में अवैध दावे का प्रसार किया. इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा है.
प्रवक्ता ने कहा कि चीन फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर में परेशानी भड़काने और तनाव बिगड़ने की कार्रवाई शीघ्र ही खत्म करने की चेतावनी देता है. सहायता के लिए बाहरी ताकतों को लाना निरर्थक है. दक्षिणी थिएटर कमांड हमेशा उच्च स्तरीय सतर्कता बनाए रखता है और राष्ट्रीय संप्रभुता व दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा, शांति और स्थिरता की दृढ़तापूर्वक रक्षा करता है. परेशानी पैदा करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
बार-बार छींकता था युवक 20` साल बाद नाक से निकली ऐसी चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 20 सितंबर 2025 : आज चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध, जानें राहुकाल का समय
60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले-ये तो मेरी पत्नी!
इस दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! डबल तोहफे में DA हाइक और 8वां वेतन आयोग!
बिहार पुलिस में दरोगा पदों के लिए बंपर भर्ती की घोषणा