जोधपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). मध्य रेलवे के कल्याण-लोनावाला रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते जोधपुर से संचालित होने वाली चार ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. यह कार्य कर्जत रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक लेने से किया जा रहा है.
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस ब्लॉक के चलते निम्नलिखित ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा:
-
ट्रेन संख्या 20495 जोधपुर-हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
यह ट्रेन 11 अक्टूबर को जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग उधना-जलगांव-मनमाड-दौंड कार्ड लाइन से होकर चलेगी. -
ट्रेन संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
यह ट्रेन 30 सितम्बर को बीकानेर से रवाना होगी और मध्य रेलवे पर 1 घंटे तक रेगुलेट रहेगी. -
ट्रेन संख्या 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
यह ट्रेन 12 अक्टूबर को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और लोनावाला स्टेशन पर 2 घंटे 35 मिनट तक रोकी जाएगी. -
ट्रेन संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस
यह ट्रेन 12 अक्टूबर को पुणे से रवाना होगी और कर्जत स्टेशन पर इसका ठहराव रद्द रहेगा.
यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले इन बदलावों की जानकारी अवश्य ले लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.
You may also like
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने चलाने की नई विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस को मुफ्त चावल योजना बंद करने पर घेरा, जानिए क्या-क्या मिलेगा इंदिरा फूड किट स्कीम में
Facebook Page Of Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ रिस्टोर, सपा के आरोप पर मोदी सरकार ने अपना हाथ होने से किया था इनकार
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती: PM मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए इमरजेंसी की 'जेल डायरी' के पन्ने साझा किए
Cholesterol Control Tips: रोजाना लौंग के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का खतरा होगा कम; पढ़ें फायदे