Mumbai , 12 अक्टूबर . Bollywood Actress अमीषा पटेल, जो पिछली बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ में दिखाई दी थीं, Sunday को यादों में खोई नजर आईं.
अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पार्टी की पुरानी तस्वीर शेयर की. इसमें अमीषा पटेल के साथ Bollywood सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान नजर आ रही हैं.
फोटो में तीनों को बातें करते और कुछ ड्रिंक्स का आनंद लेते देखा जा सकता है, जबकि ऋतिक अमीषा पटेल की कुर्सी पकड़े दिख रहे हैं.
अमीषा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “संडे थ्रोबैक, मेरे Mumbai स्थित घर पर सबसे प्यारी डिनर पार्टी, ऋतिक रोशन और मैंने अपनी फिल्म का एक शेड्यूल पूरा किया था. हमेशा की तरह हम अपनी छोटी उपलब्धियों का जश्न मना रहे थे. इस बार मेरे घर पर अचानक डिनर पार्टी हुई. इसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान भी मेरे घर पर पहुंची. वो सुनहरे दिन जब सह-कलाकारों के बीच दोस्ती सिर्फ कुछ समय के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म खत्म होने के बाद भी बनी रहती थी.”
इससे पहले एक पोस्ट में अमीषा पटेल ने बताया था कि कैसे शैंपेन पीकर उन्होंने राकेश रोशन के साथ अपनी फिल्म ‘कहो न प्यार है’ साइन करने का जश्न मनाया था. अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उस यादगार शाम की दो तस्वीरें शेयर की थीं. एक तस्वीर में वह दो गिलास पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि ऋतिक शैंपेन डाल रहे हैं. अगली तस्वीर में अमीषा राकेश रोशन को शैंपेन पिला रही हैं.
इस फोटो को Actress ने राकेश रोशन के जन्मदिन के अवसर पर शेयर किया था. इन्हें शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा था, “राकेश रोशन सर, ये तस्वीरें दक्षिण Mumbai स्थित मेरे घर की हैं, जिस दिन मैंने ‘कहो न प्यार है’ साइन की थी और शूटिंग शुरू करने से पहले हमने जश्न मनाने के लिए शैंपेन खोली थी.”
इस पोस्ट में अमीषा पटेल ने राकेश रोशन को खुद के लिए प्रेरणास्रोत बताया था. साथ ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को एमएसएमई इकाइयों को अंतरित करेंगे 200 करोड़ की अनुदान राशि
मप्रः परिवहन विभाग वाहन-4 पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को दे रहा है सुविधा
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे` करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से` सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने` टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान