बीजिंग, 6 मई . 30 अप्रैल तक चीन के शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज की 5,100 से अधिक सूचीबद्ध कंपनियों और पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज की 265 सूचीबद्ध कंपनियों ने 2024 की वार्षिक रिपोर्ट का खुलासा किया. वर्ष 2024 में ए-शेयर सूचीबद्ध कंपनियों का प्रदर्शन स्थिर बना रहा और लाभांश पुनर्खरीद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची.
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज की सूचीबद्ध कंपनियों की कुल परिचालन आय 718 खरब युआन रही और शुद्ध लाभ 52 खरब युआन रहा.
वहीं, पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज की सूचीबद्ध कंपनियों की परिचालन आय 1 खरब 80 अरब 84 करोड़ 50 लाख युआन रही और शुद्ध लाभ 11 अरब 3 करोड़ युआन रहा.
शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज में 74 प्रतिशत सूचीबद्ध कंपनियों और पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज में 85 प्रतिशत सूचीबद्ध कंपनियों ने लाभप्रदता हासिल की.
वर्ष 2024 में शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज और शनचन स्टॉक एक्सचेंज की सूचीबद्ध कंपनियों की लाभांश राशि 23 खरब 90 अरब युआन रही, जो वर्ष 2023 की तुलना में 7.2 फीसदी अधिक है.
करीब पांच सालों में इन दो स्टॉक एक्सचेंज में कुल लाभांश राशि 100 खरब युआन से ज्यादा है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: आखिरी ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, गुजरात ने मुंबई को तीन विकेट से हराया, अंकतालिका में टॉप पर पहुंची
एक ऐसा नवाब जो हर दिन संबंध बनाता, किंन्नरों तक को नहीं छोड़ता, गर्मी इतनी कि पार कर देता था सारी हदें ˠ
प्रेमी ने पकड़ा गर्लफ्रेंड का हाथ, फिर मारी गोली, कहा- उसके बिना मेरा… ˠ
मानेसर भूमि घोटाले में ट्रायल पर रोक हटाने की सुनवाई 27 जनवरी को
शकीरा ने रिहाना के मेट गाला सरप्राइज को किया बर्बाद!