मालदा, 25 अगस्त . वाम मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने Monday को मालदा शहर के ग्रीन पार्क इलाके में सिंचाई विभाग के सामने जुलूस निकाला.
मालदा जिला वाम मोर्चा ने गंगा कटाव की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और गंगा नदी के कटाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए भूमि उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मालदा सिंचाई विभाग के सामने जुलूस निकाला.
स्थिति को संभालने के लिए गेट के सामने पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. बैरिकेड लगा दिए गए थे, लेकिन वाम मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड हटाते और कार्यालय के लोहे के मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर घुस गए. वहां वाम मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगें लिखीं तख्तियों और पार्टी के झंडों के साथ प्रदर्शन किया. फिर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपने मांग पत्र सौंपे.
पूर्व सिंचाई मंत्री सुभाष नस्कर, वाम मोर्चा नेता शतरूप घोष, कौशिक मिश्रा, अंबर मित्रा, देबज्योति सिन्हा और अन्य नेता उपस्थित थे.
पिछले कुछ हफ्तों से मालदा जिले के विभिन्न इलाकों में गंगा और फुलहर नदियां कटाव कर रही हैं, जिससे कई लोग प्रभावित हो रहे हैं. कटावग्रस्त इलाकों में लोग अपनी खेती और जमीन गंवाकर खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. जिला वाम मोर्चा की पहल पर कटावग्रस्त इलाकों के लोगों के पुनर्वास और भुटनी इलाके में एक स्थायी बांध के निर्माण समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम बुलाया गया था.
वाम मोर्चा के नेता ने बताया कि कटाव की वजह से कई गांव नदी में समा जा रहे हैं. इस समस्या को लेकर न तो केंद्र और न ही राज्य की सरकार संज्ञान ले रही है. Prime Minister Narendra Modi ने कई बार राज्य का दौरा किया, लेकिन उन्होंने इस समस्या को लेकर कभी कुछ नहीं बोला.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'
मेनका गांधी: बेबाकी और सशक्तिकरण की मिसाल, कांटों भरा तय किया राजनीतिक सफर
रीम शेख ने देसी अंदाज से लूटा फैंस का दिल
भगवान हनुमान पहले अंतरिक्ष यात्री थे, अनुराग ठाकुर ने छात्रों को दिया ज्ञान