भागलपुर, 9 नवंबर . बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. Sunday को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले किए. इस क्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भागलपुर से इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधा है और तेजस्वी यादव को शहाबुद्दीन जिंदाबाद कहने के लिए आड़े हाथ लिया है.
बिहार में एनडीए Government बनने का दावा करते हुए मनोज तिवारी ने से खास बातचीत में कहा कि एनडीए के पास पांच पांडव (पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान) हैं, जो बिहार को संभाल रहे हैं और उन्हीं के बलबूते पर एक बार फिर बिहार में एनडीए की Government बनने वाली है.
महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन शहाबुद्दीन जिंदाबाद कहता है. मतलब आप अपराधी के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते हो, और दूसरी तरफ बिहार का सीएम बनना चाहते हो. उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार के मुसलमान क्यों अपराधी की जय बोलेंगे? इस बार बिहार की जनता ही छठ को ड्रामा बोलने वालों को जवाब देगी. राहुल गांधी ने आस्था के महापर्व छठ को ड्रामा कहकर सभी की आस्था को ठेस पहुंचाई है. बिहार की जनता उन्हें सजा देगी और उन्हें बिहार में बैठने तक की जगह नहीं देगी.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का बस चले तो वो पूरे बांग्लादेश को बिहार में लाकर बैठा दें, लेकिन बिहार की जनता को ये स्वीकार्य नहीं है. इससे पहले उन्होंने आज ही इंडिया महागठबंधन पर बिहार के संसाधनों का फायदा उठाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार की जनता को फायदों से वंचित रखा था और इस बार बिहार की जनता जंगलराज फैलाने वालों को माफ नहीं करेगी.
मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “महागठबंधन, लालटेन पार्टी और हाथ के निशान वाली पार्टी, इन सभी ने बिहार के संसाधनों का फायदा उठाया है और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है. आज हमारे देश में कोई भी जाति ऐसी नहीं है जो रिजर्वेशन के अंदर न आती हो, और ये पीएम मोदी की देन है.
–
पीएस/वीसी
You may also like

आगरमालवाः विधायक और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच हुई तीखी नौक-झौंक

काली मां की मूर्ति विसर्जित करके घर लौट रहे लोगों से भरा अनियंत्रित पिकअप वैन पुल से नीचे गिरा, 18 घायल, 2 की मौत

कथक की लय में झूमा नवोदय, रुद्र शंकर मिश्र की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समा

Bhojpuri Song : माही श्रीवास्तव का 'सड़िया सड़िया' गाना मचा रहा धमाल, देखें वायरल वीडियो!

CSK और RR के बीच ट्रेड में आया नया ट्विस्ट, संजू के बदले अब जडेजा के साथ की इस स्टार ऑलराउंडर की डिमांड




