New Delhi, 5 नवंबर . जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय ने Wednesday को आंतरिक समिति चुनाव के परिणामों की आधिकारिक घोषणा की. इस चुनाव में तीन प्रतिनिधियों का चयन स्नातक, परास्नातक और पीएचडी वर्गों से किया गया है.
डीन ऑफ स्टूडेंट्स मनुराधा चौधरी ने कहा कि स्नातक (यूजी) श्रेणी से गर्विता गांधी, परास्नातक (पीजी) श्रेणी से श्रुति वर्मा और पीएचडी श्रेणी से परन अमितावा को छात्र प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है. ये तीनों छात्र विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति में अपने-अपने वर्गों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के लिए Tuesday को वोटिंग हुई थी. 25 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने आंतरिक समिति चुनाव का शेड्यूल जारी किया था. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसके बाद 4 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ.
Tuesday को नए केंद्रीय पैनल और स्कूल पार्षदों के लिए भी मतदान हुआ. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लगभग 67 प्रतिशत छात्रों ने मत का इस्तेमाल किया. मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दिन भर चला. केंद्रीय पैनल के चार पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव) के लिए कुल 20 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं.
समिति के अनुसार, इस साल 9,043 छात्र मतदान के पात्र थे. मतदान के बाद Tuesday रात को मतगणना शुरू हुई. Wednesday सुबह नतीजे घोषित किए गए. हालांकि, अंतिम परिणाम 6 नवंबर को आएंगे.
जेएनयू की आंतरिक समिति में 9 सदस्य होते हैं. यह आंतरिक शिकायत समिति भी कहलाती है. तीन छात्रों को भी इस समिति में हिस्सा बनाया जाता है, लेकिन उनका चयन चुनाव के जरिए होता है. तीन छात्रों में दो महिला और एक पुरुष को शामिल किया जाता है. अन्य छह सदस्यों का चयन प्रशासन करता है.
हालांकि, इस बार छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव में नियमों को लेकर विवाद हुआ और यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट भी गया. हाईकोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने वाली आंतरिक समिति (आईसी) के छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव में छात्रों को मतदान करने की अनुमति दी गई थी.
–
डीसीएच/
You may also like

पढ़े-लिखे मूर्खोˈ बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है﹒

Bihar Phase 1 Election Live: बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा पहुंचे वाराणसी, स्वागत से हुए अभिभूत

देव दीपावली: 501 दीपों का प्रकाश गोमती नदी की बना 'लहरें'

हाथ पैरˈ कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय﹒




