Patna, 23 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने Thursday को Chief Minister चेहरे के रूप में राजद नेता तेजस्वी यादव और उप Chief Minister के चेहरे के रूप में वीआईपी के नेता मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की है. इसे लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह दबाव बनाकर घोषणा करवाई गई है, उससे साफ है कि तेजस्वी के सीएम चेहरे के नाम पर महागठबंधन में स्वाभाविक स्वीकार्यता नहीं है.
उन्होंने Patna में मीडिया से बातचीत में कहा, “इतना लड़कर, इतनी मिन्नतें करके, कहीं पर डर दिखाकर, कहीं पर दबाव बनाकर अगर आपको सीएम का चेहरा स्वीकार किया तो क्या स्वीकार किया? सीएम का चेहरा बनाने के लिए इन लोगों ने कांग्रेस के लोगों को कितना ब्लैकमेल किया. मुकेश सहनी द्वारा भी वही काम किया गया. उन्होंने तो उप उपChief Minister के लिए सारे समझौते कर लिए.”
चिराग पासवान ने कहा कि इतना कुछ करके अगर आप बने तो इसका मतलब है कि स्वाभाविक स्वीकार्यता आपके चेहरे को लेकर नहीं है. उन्होंने एनडीए में Chief Minister चेहरे को लेकर कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है कि विधायक बैठकर अपना नेता चुनेंगे, क्योंकि यहां पांच दल हैं. लोकतंत्र की मर्यादा भी यही कहती है.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एनडीए में शामिल सभी दलों के विधायक 14 नवंबर के बाद एक बार फिर से नीतीश कुमार को नेता चुनेंगे और उनको Chief Minister पद की शपथ दिलाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने एक चेहरे को सामने करने के लिए बाकी सभी चेहरों को हटा दिया, मुझे ताज्जुब है. कांग्रेस को यह कैसे स्वीकार हुआ कि प्रेस वार्ता में उनके किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई गई? उन्होंने कहा कि राजद को क्या दोष देना, जब उस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की ही तस्वीर लगाना इन लोगों ने जरूरी नहीं समझा, यह अहंकार है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

अब म्यूचुअल फंड में निवेश होगा आसान, जान लीजिए सेबी का तगड़ा प्लान

KBC 17: मुंबई के रचित उप्पल के साथ हुआ सांप-सीढ़ी का खेल, 1 करोड़ तक पहुंचकर धम्म से गिरे, बस 5 लाख लगा हाथ

रेल यात्रियों के लिए राहत, जोधपुर–कोलकाता ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन, मेड़ता रोड और डेगाना स्टेशन पर रुकेगी

स्वाभिमानी देश दबाव में फैसले नहीं लेते... रूसी तेल कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध पर पुतिन का पहला बयान, भारत को लेकर इशारा?

इसराइल के मंत्री ने कहा- 'सऊदी के लोग ऊंट की सवारी करें', विवाद के बाद मांगी माफ़ी




