ग्रेटर नोएडा, 23 अक्टूबर . आस्था और विश्वास का प्रतीक छठ महापर्व नजदीक आते ही ग्रेटर नोएडा में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. व्रती 27 अक्टूबर की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को और 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे. व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर के विभिन्न स्थानों पर बने छठ घाटों को दुरुस्त कराने में जुट गया है.
प्राधिकरण की ओर से सभी कृत्रिम तालाबों और घाटों की मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इन तालाबों में एक दिन पहले ही पानी भरा जाएगा, ताकि व्रतियों को स्वच्छ और सुरक्षित स्थल मिल सके. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था, लाइटिंग और जल आपूर्ति की तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं.
प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में स्थित कृत्रिम तालाबों और घाटों को पूरी तरह से तैयार कराया जाए. उन्होंने साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और जलापूर्ति से संबंधित विभागों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि छठ महापर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि विद्युत अभियांत्रिकी और जल विभाग को विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी और स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे. वहीं, एसीईओ सुमित यादव ने कहा कि अगर किसी स्थान पर व्रती स्वयं से छठ घाट या तालाब तैयार कर रहे हैं और वहां अतिरिक्त साफ-सफाई या लाइटिंग की आवश्यकता है तो वे प्राधिकरण को सूचित कर सकते हैं. प्राधिकरण की ओर से उन स्थानों पर भी सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे.
ग्रेटर नोएडा में प्रमुख छठ घाटों में नॉलेज पार्क-1 स्थित आईईसी कॉलेज के पास, हैबतपुर कम्युनिटी सेंटर के समीप, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 में चेरी काउंटी सोसाइटी के पास, और सेक्टर-3, सेक्टर पी-3, कुलेसरा, और सेक्टर ज्यू-2 जैसे स्थान शामिल हैं. इन सभी स्थानों पर साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. सीईओ ने सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित स्थलों का निरीक्षण कर शेष कार्यों को तुरंत पूरा कराएं ताकि व्रतियों को इस महापर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
मंदाकिनी: फिल्मी करियर से गायब होने की कहानी
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी
महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल
भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की