New Delhi, 3 अक्टूबर . भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि Pakistan अपनी भौगोलिक स्थिति बनाए रखना चाहता है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद बंद करना होगा.
जनरल द्विवेदी ने Friday को Rajasthan में अग्रिम मोर्चों का दौरा कर सैनिकों का उत्साह बढ़ाया और उनकी ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर 2.0 को लेकर बड़ा बयान दिया. जनरल द्विवेदी ने कहा कि उनके यहां आने का उद्देश्य यह देखना था कि यदि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 होता है तो हमारी तैयारी कैसी है. मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हमें अवसर मिला तो हम पूरी तरह से तैयार हैं. जब भी हमें मौका मिलेगा, नतीजे सकारात्मक होंगे और परिणाम हमारे पक्ष में ही होंगे.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार India पूरी तरह से तैयार है और पिछले अभियान जैसी संयम नीति नहीं अपनाई जाएगी. सेनाध्यक्ष ने कहा, “इस बार कार्रवाई ऐसी होगी कि Pakistan को सोचना पड़ेगा कि वह भौगोलिक रूप से अस्तित्व में रहना भी चाहता है या नहीं. अगर Pakistan अपनी भौगोलिक स्थिति बनाए रखना चाहता है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद बंद करना होगा.”
सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए रक्षा मंत्री ने मुझे विशेष रूप से कहा था कि जब भी मैं आपसे मिलूं, यह संदेश दूं कि उसकी सफलता का पूरा श्रेय आप सबको जाता है. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी जिंदगी से इस तरह जुड़ा हुआ है कि यह जीवन भर हमारे साथ रहेगा. सेना प्रमुख ने बीकानेर मिलिट्री स्टेशन और अग्रिम चौकियों पर जाकर ऑपरेशनल तैयारी की समीक्षा भी की और अधिकारियों, सैनिकों और पूर्व सैनिकों से बातचीत की.
उन्होंने यहां आधुनिकीकरण, प्रौद्योगिकी और कॉम्बैट रेडीनेस पर जोर दिया. गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा किया गया वह विशेष अभियान था, जिसने Pakistan प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया था. इसे देश की सामरिक क्षमता और सैनिकों के साहस का प्रतीक माना जाता है. सेना प्रमुख के इस बयान से साफ है कि यदि हालात बिगड़ते हैं तो India निर्णायक और आक्रामक रुख अपनाएगा. Pakistan को आतंकवाद की अपनी नीति पर गंभीरता से पुनर्विचार करना होगा.
बता दें कि Friday को ही भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने Pakistan के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. Friday को New Delhi में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में Pakistan के कई लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए. वहीं Pakistanी बेस पर खड़े 4 से 5 एफ-16 लड़ाकू विमान भी इस दौरान निशाने पर आए. ये विमान जमीन पर ही थे. इसके अलावा, वायुसेना ने कई Pakistanी एयरबेस, राडार, कमांड सेंटर, रनवे, हैंगर और एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को गंभीर क्षति पहुंचाई. एयर चीफ ने बताया कि इस कार्रवाई में Pakistan का एक सी-130 श्रेणी का विमान और संभवत एक हाई-वैल्यू निगरानी विमान भी हिट हुआ.
–
जीसीबी/डीएससी
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा