बीजिंग, 27 सितंबर . पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के थाईत्सांग शहर में 560 से अधिक जर्मन उद्यम बसे हैं, जिनमें 60 से अधिक छिपे हुए चैंपियन हैं. छिपे हुए चैंपियन ऐसे उद्यम हैं कि जिनका पैमाना और नाम बड़ा नहीं है, लेकिन किसी मार्केट नीश में वे विश्व भर में अग्रसर रहते हैं. हाल ही में थाईत्सांग में आयोजित एक चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग गतिविधि पर कुछ जर्मन उद्यमों ने चीन के बारे में अपने विचार साझा किए.
जर्मन कनोर-ब्रेमसे एजी ग्रुप के चीनी क्षेत्र के महानिदेशक बी होंगक्वांग ने कहा कि चीन का औद्योगिक निर्माण विश्व में सबसे अच्छा है, जिसकी लागत सबसे कम, प्रतिक्रिया सबसे तेज और सेक्टरों की संख्या सबसे अधिक है. अगर हम किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो Government सक्रियता से सहायता करती है. यह हमारे विकास का एक अहम कारण है.
वेसल हाउसहोल्ड एप्लाइंसेंज के चीनी क्षेत्र के महाप्रबंधक फ्रेंसिस क्रेमर ने बताया कि चीन में हम चार या छह हफ्ते में अनुसंधान व विकास की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ,जो अन्य क्षेत्रों से काफी तेज है. हम यहां सीधे उत्पादन भी कर सकते हैं. यहां की प्रतिभाओं को अच्छी शिक्षा मिली है. समग्र दृष्टि से देखा जाए , यहां सब से अच्छा विकल्प है.
अंतरराष्ट्रीय छिपे चैंपियन संघ के मानद अध्यक्ष हर्मन साइमन ने कहा कि चीनी उपभोक्ताओं को सृजन की चेतना है. वे सृजनात्मक और नए उत्पाद खरीदने में अधिक रुचि रखते हैं. यहां मानव संसाधन की सप्लाई और क्वालीफाइंग सप्लाइयर्स भी बहुत हैं. आपूर्तिकर्ता और बुनियादी संस्थापन उद्यमों के स्थान के चुनाव के लिए अत्यंत अहम हैं.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
Chanakya Neeti : अपने वैवाहिक जीवन में ना आने दें कड़वाहट और नाराजगी, इन चार बातों का रखें ध्यान
UPSC ESE 2026: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
आरएसएस की शताब्दी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी बधाई, संगठन के योगदान को सराहा
बिहार में सरकारी नौकरी के अवसर: लाइब्रेरियन और शिक्षकों की भर्ती
उद्धव ठाकरे की रैली सिर्फ रोने-धोने का कार्यक्रम: राम कदम