नई दिल्ली, 25 मई . देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के तेज विकास के लिए 23-24 मई को आयोजित की गई ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025’ में 4.3 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और 8 समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुए हैं. यह जानकारी सरकार की ओर से रविवार को दी गई.
केंद्रीय संचार मंत्री और उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा कि उत्तर पूर्व वैश्विक साझेदारी और आपसी हित के केंद्र के रूप में उभरा है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अभूतपूर्व 4.3 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ. इससे उत्तर पूर्व क्षेत्र (एनईआर) के भारत का अगला आर्थिक महाशक्ति बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
सिंधिया ने कहा, “हमने 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत किया, जिसमें जापान से लेकर यूरोप और आसियान देश भी शामिल थे और सभी में एक सर्वसम्मत भावना थी कि भारत का भविष्य उत्तर पूर्व में है.”
ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने उत्तर पूर्व क्षेत्र की अपार संभावनाओं को न केवल पहचानने बल्कि उसे अपनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र के प्रति उनके गहरे, हार्दिक जुड़ाव के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता. आजादी के छह दशकों के बाद भी, लगातार सरकारें यहां की अपार संभावनाओं को पहचानने में विफल रहीं, एक ऐसी भूमि जिसने कभी भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल इस क्षमता को समझा, बल्कि इसे अपनाया.”
इस समिट में देश के कई बड़े उद्योगपति ने भाग लिया और बड़े निवेश का ऐलान किया. अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने अगले एक दशक में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की. अदाणी इससे पहले फरवरी में असम में 50,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान कर चुके हैं.
इस समिट का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में उत्तर पूर्व के शिक्षा क्षेत्र में 21,000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने 800 से अधिक नए स्कूलों, क्षेत्र के पहले एम्स, नौ नए मेडिकल कॉलेजों और दो नए आईआईआईटी की स्थापना सहित प्रमुख विकास कार्यों का जिक्र किया.
प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि उत्तर पूर्व अब विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष स्तर की प्रतिभा प्रदान करता है, जिससे उद्योगों और निवेशकों को इस क्षेत्र की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुलˈ बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर केˈ रख सकते हैं अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
AUS vs SA: Glenn Maxwell T20I में अनोखा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, दुनिया के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
फिटकरी के अद्भुत उपाय: वास्तु दोष और आर्थिक समृद्धि के लिए
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18ˈ साल के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…