Next Story
Newszop

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में दिखा चूहा

Send Push

शिवपुरी, 18 सितंबर . Madhya Pradesh के शिवपुरी जिले स्थित मेडिकल कॉलेज में चूहे की चहलकदमी दिखाई दी, जिसकी जांच पांच सदस्यीय टीम ने की है. कॉलेज के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में एक चूहे का चहलकदमी करते हुए वीडियो social media पर वायरल हुआ है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है. इस यूनिट में चूहे दौड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी परमहंस ने संज्ञान लेते हुए स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण किया और पांच सदस्यीय टीम बनाई.

टीम ने जांच रिपोर्ट में पाया कि अटेंडर महिला अपने बच्चों को देखने के लिए गई थी, जिस कारण से स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट का दरवाजा गलती से खुला छूट गया था, जिससे चूहा बाहर कहीं से अंदर प्रवेश कर गया. चूहे की चहलकदमी का वीडियो social media पर वायरल होने के बाद प्रबंधन द्वारा पेस्ट कंट्रोल टीम बुलाकर दवा का छिड़काव स्वयं डीन एवं अधीक्षक की निगरानी में कराया गया है.

डीन द्वारा स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो. निरीक्षण के दौरान प्रबंधक डॉ. विकास त्यागी सहित नर्सिंग स्टाफ, वरिष्ठ चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे.

इस मामले में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चूहा घूमने वाले मामले में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीन के निर्देशन में पांच सदस्य टीम बनाई गई. बारीकी से जांच में टीम ने पाया कि बच्चे की देखरेख करने बाहर से आई अटेंडर महिला से दरवाजा खुला छूट गया था. उसी कारण से स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में चूहे ने बाहर से प्रवेश किया. फिलहाल हमने पेस्ट कंट्रोल (कीट नियंत्रण) करा दिया है.

बता दें कि इंदौर में ही पिछले दिनों नवजात की मौत का मामला सामने आ चुका है, जिसमें इंदौर के एमवाय अस्पताल की एनआइसीयू में भर्ती दो नवजात बच्चों के पैर की अंगुलियां चूहों द्वारा काटे जाने से बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच की गई और कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.

एसएनपी/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now