Patna, 9 अक्टूबर . बिहार Government के मंत्री नितिन नबीन ने Pakistan पर केंद्र Government के रुख को लेकर Prime Minister Narendra Modi की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारे सैनिकों के सिर काटे जाते थे और देश के Prime Minister चुप्पी साधे रहते थे, लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है.
नितिन नबीन ने से बातचीत में कहा, “एक्शन स्पीक्स लाउडर देन वॉइस. आज Prime Minister के शब्द नहीं, उनके एक्शन बोलते हैं. जब-जब Pakistan ने नापाक हरकत की, India ने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि India अब कमजोर नहीं रहा, बल्कि अब दुश्मन को उसी की जमीन पर घुसकर जवाब दिया जाता है. India की सेना और Prime Minister पर देश की जनता को गर्व है.
उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय मंचों पर India की प्रतिष्ठा और तिरंगे का मान पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा हुआ है.”
जब उनसे पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी द्वारा 15 सीटों पर दावा करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने संतुलित प्रतिक्रिया दी.
नितिन नबीन ने कहा, “हर किसी को ज्यादा सीट मांगने का अधिकार है, लेकिन अंततः सबको मिलकर ही चुनाव लड़ना है.”
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर भी नितिन नबीन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मुकेश सहनी के पिछले अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि महागठबंधन एक ‘ठगबंधन’ बन चुका है.
उन्होंने कहा कि जो हाल पहले मुकेश साहनी के साथ हुआ, वही अब दोहराया जा रहा है. न नीति है, न नीयत और न ही नेतृत्व. ऐसे लोग एक-दूसरे को ही ठगते रह जाएंगे.
नितिन नबीन ने विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए इसे केवल सत्ता की लालसा बताया और कहा कि जनता सब देख रही है और जवाब चुनाव में देगी.
बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में कोरिया को हराकर पहला मिश्रित टीम पदक पक्का किया
कोशिश पूरी करें, लेकिन असफलता से घबराएं नहीं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
आरबीआई ने चारों डिप्टी गवर्नरों के विभागों में किया फेरबदल, नई व्यवस्था लागू
महिला विश्व कप: ऋचा घोष पर भारी पड़ी नादिन डी क्लर्क की पारी, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट` को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि