New Delhi, 23 जुलाई . आईआरसीटीसी होटल घोटाले से जुड़े मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोर्ट का फैसला 5 अगस्त तक टल गया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में यह मामला चल रहा है, जिसमें सीबीआई केस में आरोप तय करने पर फैसला आना था.
यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव वाले टेंडर में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है. मामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं. हालांकि, कोर्ट के आदेश से यह तय होगा कि इस घोटाला केस में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं. फिलहाल 5 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट अपना फैसला देगा.
आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री (2004 से 2009 तक) रहने के दौरान आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट एक फर्म को देने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ था. आईआरसीटीसी के यह होटल बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी थे. रखरखाव का ठेका विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाली एक निजी फर्म सुजाता होटल को मिला था.
मामले में कुल 14 आरोपी हैं. लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जुलाई 2017 में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ इस मामले में First Information Report दर्ज की थी. सीबीआई ने दावा किया कि टेंडर के बदले में लालू प्रसाद यादव को एक बेनामी कंपनी के माध्यम से तीन एकड़ प्रमुख भूमि मिली. मामले में सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी भी की थी.
हालांकि, लालू परिवार सीबीआई के आरोपों को खारिज कर चुका है. लालू परिवार की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि सीबीआई के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए सबूत नहीं हैं. फिलहाल 5 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश से स्पष्ट होगा कि लालू परिवार पर मुकदमा चलेगा या नहीं.
–
डीसीएच/
The post आईआरसीटीसी होटल घोटाला: लालू परिवार के खिलाफ अब 5 अगस्त को फैसला सुनाएगा कोर्ट appeared first on indias news.
You may also like
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक, जाने इसे बनाने का तरीकाˏ
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें, दुश्मन कांपते थे नाम सेˏ
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आपˏ
ममता कुलकर्णी: हिरण का मांस खाने वाली अभिनेत्री का संन्यास और राम का जप
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला, जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइलˏ