अमृतसर, 29 सितंबर . India ने Sunday को Dubai में खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच में Pakistan के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस शानदार जीत पर अमृतसर आईपीसीए क्रिकेट एकेडमी के कोच दीपक कुमार ने भारतीय टीम की सराहना की.
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और Pakistan को महज 146 रनों पर समेट दिया. गेंदबाजी के बाद, तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेलते हुए India को जीत दिलाई.
उनकी इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं, अमृतसर के अभिषेक शर्मा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला, जिन्होंने इस सीरीज के 7 मुकाबलों में 44.86 की औसत के साथ 314 रन बनाए.
अमृतसर आईपीसीए क्रिकेट एकेडमी के कोच दीपक कुमार ने कहा, “भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को खिताब जिताया. यह जीत सिर्फ एक खिताब के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि India ने Pakistan के खिलाफ बड़े दबाव वाले मौके पर भी शांत मन से खेला है. अभिषेक शर्मा के नहीं चलने के बावजूद तिलक वर्मा मैच फिनिशर साबित हुए.”
India ने एशिया कप 2025 में Pakistan को तीन बार शिकस्त दी है. फाइनल से पहले India Pakistan के खिलाफ ग्रुप स्टेज में 7 विकेट और सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर चुका था.
मैच के बाद एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला. भारतीय टीम ने Pakistan के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
कोच ने कहा, “आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकता. यही वजह रही कि India पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि वह मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगा. India अंत तक अपने फैसले पर अडिग रहा.”
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
Dzire, Ertiga से लेकर Safari और Fortuner तक, GST घटने के बाद 3.49 लाख तक सस्ती हुईं ये गाड़ियां
महिला कॉन्स्टेबल को ट्रॉला ने कुचला, मंदिर दर्शन से लौटते समय हुई दर्दनाक मौत
ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, बने आग का गोला; चालक की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने इस मिडकैप स्टॉक में खरीदी हिस्सेदारी, LIC ने भी बढ़ाई है अपनी हिस्सेदारी
डब्ल्यूपीएसी 2025 : डिस्कस थ्रो एफ56 स्पर्धा में योगेश कथुनिया ने भारत को दिलाया सिल्वर