मेरठ, 21 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में सोमवार को एक फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. यह घटना संजय विहार कॉलोनी की बताई जा रही है. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे एक गैस सिलेंडर के फटने से आग तेजी से फैल गई, जिससे वहां काम कर रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए.
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. झुलसे हुए मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बाकी कर्मचारी और फैक्ट्री मालिक समय रहते बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब रहे.
यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में एक मकान में संचालित की जा रही थी. आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर तक देखा जा सकता था. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों आग लगने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कई लोग झुलस गए थे. यह आग शास्त्री ब्रिज के पास बीते शनिवार एक टेंट हाउस में लगी थी. आग बुझाने के दौरान भी कई लोग झुलस गए थे.
बताया जा रहा है कि गोदाम में लापरवाही देखी गई, जहां सीमा से ज्यादा माल भरा था. कई सिलेंडर भी रखे थे, जिनके फटने से आग और फैल गई.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज करेंगे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पुस्तक का विमोचन
हाईकोर्ट ने न्यायिक रिक्तियों पर जताई चिंता
स्थगन आदेश लेकर मजा करते हैं मुकदमेबाज : हाईकोर्ट
India vs Pakistan: पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, LoC पर गोलीबारी से तनाव, भारतीय सेना का करारा जवाब
मौसम: असहनीय गर्मी से राहत, जानिए गुजरात से बंगाल तक आज कैसा रहेगा मौसम