गांधीनगर, 11 नवंबर . महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली विश्व चैंपियन भारतीय टीम की सदस्य राधा यादव से Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने मुलाकात की और उन्हें उनकी भारतीय टीम की ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी. Chief Minister ने राधा यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. मनीषा वकील भी उपस्थित थीं.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने राधा यादव से मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “India की बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया है.
विजेता टीम की प्रमुख सदस्य, वडोदरा की राधा यादव के साथ गांधीनगर में एक ऊर्जावान बातचीत हुई. उन्हें और भारतीय टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल और सफल भविष्य की कामना की.”
राधा यादव Gujarat के वडोदरा से संबंध रखती हैं. वह भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलती हैं. राधा यादव ने सेमीफाइनल और फाइनल सहित विश्व कप में कुल 3 मैच खेले और 4 विकेट लिए.
विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को Maharashtra Government ने 2.25 करोड़ रुपये के साथ ही Maharashtra गौरव का सम्मान दिया था. Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने अपने आधिकारिक आवास पर तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था.
इस अवसर पर राधा यादव ने कहा था, “पहली बार इस तरह से सम्मान मिला है और यह उनके करियर का यादगार पल है.”
25 साल की राधा यादव ने 2018 में टी20 और 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. 14 वनडे मैचों में 13 विकेट लेने के साथ ही 105 रन उनके नाम दर्ज हैं. वहीं 89 टी20 मैचों में 103 विकेट उन्होंने लिए हैं. उन्हें बल्लेबाजी का बेहद कम मौका मिलता है. 26 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए उनके बल्ले से 93 रन आए हैं.
–
पीएके
You may also like

अगर पहाड़ी घोड़ेˈ जितनी चाहिए ताकत तो शिलाजीत को भूल जाओ, ये एक ड्राई फ्रूट ही काफी. शिलाजीत का बाप है ये ड्राई फ्रूट,

उज्जैनः सीएमएचओ ने दी चेतावनी- बिना पंजीकरण क्लीनिक चलाना गैरकानूनी

बिस्तर पर बनें' चैम्पियन, इन घरेलू नुस्खों से जानें बेडरूम में स्टैमिना बढ़ाने के राज़,

नाप रहा थाˈ प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल,

कमर दर्द से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के सरल योगासन




