मेरठ, 29 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर मोतीलाल ने पवन की हत्या कर दी. Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन मजदूरी का काम करता था. Sunday देर रात वह व्रत के लिए पूजा सामग्री और अन्य सामान लेने दुकान पर गया था. इस दौरान दुकान पर बैठे लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद आस-पास के लोगों ने विवाद शांत कराया.
विवाद शांत होने के कुछ देर बाद, देर रात जब पवन घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था, तभी आरोपी मोतीलाल वहां पहुंचा और शराब के नशे में पवन को मार डाला. हत्या की जानकारी मिलते ही पवन के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
सूचना मिलने पर Police प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और पास लगे cctv फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की.
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि शराब के नशे में दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद शांत होने के बाद दोनों अपने घर चले गए थे. आरोपी मोतीलाल ने रात में ईंट मारकर पवन की हत्या कर दी. Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए Police बल तैनात कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पास लगे cctv फुटेज में सारी घटना रिकॉर्ड है. Police ने cctv को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी विवाद की बात सामने आ रही है, उसकी जांच कराई जाएगी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मोतीलाल शराब के नशे में था और पवन से उसकी ही दुकान से सामान खरीदने के लिए कह रहा था. जब पवन ने सामान लेने से मना कर दिया तो वह लड़ाई करने लगा था.
–
एसएके/एएस
You may also like
पदक तालिका में ब्राज़ील शीर्ष पर मज़बूत, डेब्रुनर ने जीता चौथा स्वर्ण
उदयपुर में आज 3 अक्टूबर को बिजली रहेगी बंद, जानें किन क्षेत्रों में रहेगा असर
बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, सीरीज़ में 1-0 की बढ़त
दुनिया के इस शहर में मिलती है` 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात