Patna, 29 अक्टूबर . Union Minister चिराग पासवान ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के मुसलमानों पर दिए बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि वे मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं. वह बिहार में आकर धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति और डर पैदा करते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि अगर 3 फीसदी वाला उपChief Minister बन सकता है, तो 17 फीसदी वाला मुसलमान समाज से उपChief Minister क्यों नहीं बन सकता?
उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे अपनी नेतृत्व की क्षमता खुद विकसित करें.
ओवैसी के बयान पर Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि इन लोगों ने मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति समझ लिया है. वे किस अधिकार से कह रहे हैं कि मुसलमानों को किसे वोट देना चाहिए या किसे नहीं देना चाहिए. मतदान करना एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है. लोकतंत्र में ओवैसी किस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि आप जीत नहीं सकते, सिर्फ इसलिए कि जब आपके विधायक जीतते हैं, तब भी वे आपको छोड़ देते हैं.
चिराग ने कहा कि ओवैसी कब तक मुसलमानों में डर फैलाते रहेंगे? आप कब तक डर की राजनीति करते रहेंगे. मैं मुस्लिम समुदाय से कहना चाहता हूं कि आप कब तक डर की राजनीति से इस्तेमाल होते रहेंगे. इन चीजों से बाहर निकलिए. सत्ता में जिसे लाना है, उसे वोट कीजिए, जवाबदेही तय कीजिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की 15 साल की Government में मुसलमानों ने जवाबदेही तय की होती तो ये हालात नहीं होते.
एनडीए Government का जिक्र करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हमारी Government बिना भेदभाव के सभी धर्मों को लाभकारी योजनाएं दे रही है. हम भेद नहीं करते. Government की लाभकारी योजनाओं का लाभ मुसलमानों को भी मिल रहा है. लेकिन, ओवैसी की सिर्फ धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति प्रदेश के लिए सही नहीं है. वे हमारे देश-प्रदेश को किस कगार पर ले जाना चाह रहे हैं. हमारा मंत्र विकास की बात करता है. मैं खुद बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की बात करता हूं.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi




