बीजिंग, 25 अक्टूबर . थाईवान की बहाली की 80वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा 25 अक्टूबर को पेइचिंग में आयोजित हुई. चीनी जन Political सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष वांग हूनिंग ने इसमें भाग लेकर भाषण दिया.
वांग हूनिंग ने कहा कि जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध की जीत और थाईवान की बहाली पूरे राष्ट्र की महान विजय है और चीनी जनता तथा चीनी राष्ट्र का समान गौरव है. थाईवान की बहाली स्मृति दिवस की स्थापना ने विभिन्न जातियों की जनता का एक चीन सिद्धांत पर कायम रहकर देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सुदृढ़ रुख दर्शाया है, थाईवानी बंधुओं समेत देश विदेश के चीनी लोगों की समान आकांक्षा प्रतिबिंबित की है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का ऐतिहासिक कार्य संभालकर मातृभूमि का संपूर्ण एकीकरण साकार करने का मजबूत संकल्प जाहिर किया है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विश्व में सिर्फ एक चीन होने और थाईवान का चीन का एक अभिन्न अंग होने के मतैक्य को मजबूत किया है. इस दिवस की स्थापना से दोनों तटों के बंधुओं को देश भक्ति की परंपरा और जापानी अतिक्रमण विरोधी भावना का प्रचार कर देश के पुनरेकीकरण और चीनी राष्ट्र के महान पुनरोत्थान पूरा करने की प्रेरणा दी जाएगी.
विभिन्न जगतों के करीब 500 प्रतिनिधि इस महासभा में उपस्थित हुए.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




