Ahmedabad, 6 सितंबर . Enforcement Directorate के सूरत सब जोनल ऑफिस ने गुजरात के Ahmedabad (ग्रामीण) के विशेष न्यायालय (पीएमएलए) में साजिद उर्फ सज्जू गुलाम मोहम्मद कोठारी के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने करोड़ों रुपए की संपत्तियां जब्त कीं.
कोठारी ‘सज्जू गुलाम मोहम्मद कोठारी गिरोह’ नामक एक संगठित अपराध गिरोह चलाता था. इस गिरोह में उसका साथी अल्लारखा गुलाम मुस्तफा शेख भी शामिल था.
सूरत पुलिस ने सज्जू कोठारी और अन्य के खिलाफ वसूली, हत्या, अपहरण, दंगा, डकैती, अनधिकृत धन उधार, जुआ, संपत्ति को नुकसान आदि से संबंधित छह First Information Report दर्ज की थीं. इस आधार पर ईडी ने जांच शुरू की.
ईडी की जांच में पता चला कि साजिद ने अपने साथियों और गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर वसूली, धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र आदि जैसी आपराधिक गतिविधियों से 4.30 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे. इसके बाद उसने अपराध से कुल आय (पीओसी) का उपयोग अचल संपत्तियां खरीदने और अपने संगठित अपराध सिंडिकेट की अन्य आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए किया.
ईडी ने इससे पहले पीएमएलए 2002 के तहत साजिद उर्फ सज्जू गुलाम मोहम्मद कोठारी, अल्लारखा गुलाम मुस्तफा शेख और अन्य के नाम पर 4.21 करोड़ रुपए मूल्य की 31 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष अदालत के समक्ष दायर अभियोजन शिकायत में उक्त कुर्क संपत्तियों को जब्त करने का भी अनुरोध किया है.
इस मामले में Enforcement Directorate की टीम आगे की जांच कर रही है.
–
डीकेपी/
You may also like
Trump On Russia: डोनाल्ड ट्रंप अब रूस पर लगाएंगे कड़े प्रतिबंध, वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने भारत पर और टैरिफ लगाने का दिया संकेत
Jyotish Tips- पूजा के दौरान की गई ये गलतियां कर सकती हैं देवी-देवता को नाराज, जानिए इनके बारे में
Gardening Tips- इन जूसी और टेस्टी फलों के पौधे आप उगा सकते हैं छोटे गमलों में, जानिए इनके बारे में
अगर कुत्ता करने` लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
Pregnancy Tips- गर्भवत्ति महिलाओं को जरूर कराने चाहिए टेस्ट, बच्चे के स्वास्थ्य के लिए है जरूरी