Mumbai , 20 अगस्त . गायक शंकर महादेवन ने अपने दोनों बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ मिलकर Wednesday को भक्ति गीत ‘जय श्री गणेश’ रिलीज किया.
यह गीत गणेश चतुर्थी के उत्साह और भक्ति को जीवंत करता है.
गायक ने गीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “‘जय श्री गणेश’ भगवान गणेश की प्रेरणा से भरा एक उत्सवपूर्ण गीत है. यह भक्ति और आनंद का एक समान मिश्रण है. मुझे खुशी होगी, अगर लोग इस गीत के साथ बप्पा का स्वागत करेंगे.”
सिद्धार्थ महादेवन ने बताया कि ‘जय श्री गणेश’ का माहौल बिल्कुल उत्सव मनाने जैसा है. उन्होंने कहा कि यह गीत सुनते ही किसी का भी तुरंत आरती में शामिल होकर झूमकर नाचने का मन करेगा.
शिवम महादेवन ने कहा, “अपने पिता और भाई के साथ गणपति बप्पा को समर्पित इस गीत को गाना मेरे लिए बहुत खास है. हम ऐसा गीत बनाना चाहते थे, जो हर घर में खुशियां और उत्सव का माहौल लेकर आए.”
‘जय श्री गणेश’ अब दुनिया भर में टाइम्स म्यूजिक और सभी बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस गीत को भगवान गणेश के लिए एक भव्य भक्ति गीत बताया जा रहा है, जिसका संगीत केदार पंडित ने तैयार किया है और बोल नचिकेत जोग ने लिखे हैं.
इससे पहले, शंकर महादेवन ने Mumbai में रेस्टोरेंट्स की एक श्रृंखला शुरू करने की बात कही थी, जिसकी प्रेरणा लेखक आरके नारायण के काल्पनिक शहर मालगुडी से ली गई है. उनके रेस्टोरेंट्स Mumbai के लोकप्रिय इलाकों जैसे चेंबूर, बोरिवली और लोअर परेल में होंगे.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की