Mumbai , 12 जुलाई . बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों की दुनिया काफी अलग है, अंदाज भी अलग हैं, लेकिन जब इन दो फिल्मों की दुनिया आपस में टकराती हैं, तो कुछ दिलचस्प और मनोरंजक चीजें निकलकर सामने आती हैं. ऐसा ही एक मजेदार और चौंकाने वाला वाकया सामने आया है, जो भारतीय दर्शकों के लिए गर्व और हंसी दोनों की वजह बन गया.
मशहूर सुपरहीरो ‘सुपरमैन’ ने ‘बागी’ जैसी धमाकेदार हिंदी फिल्म का जिक्र किया है, जिसके बाद से यह दर्शकों के बीच चर्चा का सबसे मजेदार विषय बन गया है.
दरअसल, डेविड कोरेन्सवेट स्टारर ‘सुपरमैन’ जब हिंदी में डब की गई, तो उसमें एक सीन के दौरान टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म ‘बागी’ का नाम मजाकिया अंदाज में लिया गया. यही नहीं, टाइगर के बेहद चर्चित डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या?’ को भी उसी सीन में शामिल किया गया.
सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल है. इस क्लिप को टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और मजेदार कैप्शन दिया.
टाइगर श्रॉफ ने लिखा, ‘सुपरमैन का अप्रूवल भी मिल गया.’
टाइगर के इस पोस्ट को न सिर्फ बॉलीवुड के फैंस बल्कि डीसी यूनिवर्स के चाहने वाले भी लाइक कर रहे हैं.
‘बागी’ फ्रेंचाइजी एक्शन और स्टंट के लिए जानी जाती है. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी 4’ की शूटिंग पूरी की. इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था, जिसके डायरेक्टर शब्बीर खान थे. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
इसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ, जिसे अहमद खान ने निर्देशित किया था. इसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लीड रोल में थे. इनके अलावा मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक स्मिता पाटिल ने भी अहम किरदार निभाया था.
फिल्म का तीसरा पार्ट ‘बागी 3’ साल 2020 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म का भी निर्देशन अहमद खान ने किया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अंकिता लोखंडे, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और जयदीप अहलावत जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आए थे.
अब फैंस इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसमें टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे.
संजय दत्त को फिल्म में विलेन अवतार में देखा जाएगा. फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है.
फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
The post सुपरमैन की फिल्म में ‘बागी’ की ‘एंट्री’, टाइगर श्रॉफ ने दी प्रतिक्रिया first appeared on indias news.
You may also like
सीएमजी द्वारा नाउरू के राष्ट्रपति अडियांग के साथ विशेष साक्षात्कार
बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बरसे मेघ, शहर भर में जलभराव
लोधेश्वर महादेवा में श्रावण मेला की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग
पलिया ब्लाक में तैनात पंचायत मित्र की रायबरेली में मौत