गाजियाबाद, 4 सितंबर . गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के पलौता गांव के पास पुलिस और 25,000 रुपए के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.
इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लूटी गई रकम में से 6,500 रुपए, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 13 तारीख को मोदीनगर में हुई लूट का मुख्य आरोपी पलौता मार्ग से किसी नई वारदात को अंजाम देने के लिए गुजरने वाला है.
इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पलौता मार्ग पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी. मुखबिर के इशारे पर जब पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, तो वह तेजी से मोटरसाइकिल भगाकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने अपने अवैध तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी. गोली लगने से वह लड़खड़ा गया और जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में बदमाश ने लूट की वारदात सहित अन्य अपराधों को कबूल किया. इस इनामी बदमाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.
घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और बदमाश को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की.
यह मुठभेड़ गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का उदाहरण है. पुलिस ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
Viral Video: चलती बाइक पर कपल कर रहा रोमांस, कर रहे ऐसी हरकतें, वीडियो हो रहा वायरल
पाक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल के अंदर तबियत खराब, गम्भीर बीमारी का संकेत
कौन हैं गणित के जादूगर RK श्रीवास्तव, जिन्होंने 1 रुपये में बनाए 950 IITIAN?
Vodafone Idea के कर्ज को कम करना चाहती है सरकार, 1 अरब डॉलर इंवेस्ट करने वाले निवेशक की तलाश में, स्टॉक में दिखी तेज़ी
Cyber Crime : देश में 97% तक कम हुईं स्पूफ कॉल्स, जानिए सरकार ने कैसे लगाया साइबर ठगों पर लगाम