Next Story
Newszop

जनता को गुमराह करने का राहुल गांधी का मंसूबा होगा नाकाम : अनिल राजभर

Send Push

चंदौली/गोरखपुर, 19 सितंबर . योगी Government के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी ‘घुसपैठियों और बांग्लादेशियों’ के सहारे चुनाव जीतने की फिराक में हैं, जबकि India का चुनाव आयोग यह सुनिश्चित कर रहा है कि केवल भारतीय नागरिक ही वोट डालें.

उन्होंने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग सप्ताह में दो दिन विदेश घूमते हैं, वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और Prime Minister Narendra Modi के विजन से कैसे मुकाबला करेंगे? राहुल गांधी के मैनेजर उन्हें गलत जानकारी देते हैं. उन्हें नहीं पता कि चुनाव आयोग सही काम कर रहा है. वे सिर्फ गलत बातों को प्रचारित कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे ‘बाल की खाल खींचने’ जैसे हथकंडे अपनाते हैं. विपक्ष को भारतीय एजेंसियों पर भरोसा नहीं है, बल्कि विदेशी एजेंसियों पर ज्यादा यकीन है. विपक्ष के पास गलत बात को प्रचारित करने और जनता को गुमराह करने के अलावा कोई कार्यक्रम नहीं है.

वहीं गोरखपुर में योगी Government के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने Prime Minister Narendra Modi की तारीफ करते हुए कहा, “पीएम मोदी महापुरुष की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने India की चौपट अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाने का काम किया है.”

उन्होंने आगे कहा कि जहां दुनिया के अन्य नेता सिर्फ अपने देश के बारे में सोचते हैं, वहीं पीएम मोदी वैश्विक स्वास्थ्य, पर्यावरण और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को बढ़ावा देते हैं. पीएम मोदी ने India को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर India की साख बढ़ाने का श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पीएम मोदी की तारीफ किए जाने पर संजय निषाद ने कहा, “ट्रंप ने पहले कुछ गलत कदम उठाए थे, जिससे उनकी किरकिरी हुई, लेकिन अब वे पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. देर आए, दुरुस्त आए.”

राहुल गांधी की ओर से ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के मुद्दे पर संजय निषाद ने कहा, “विपक्ष के नेता पीएम मोदी से लड़ते-लड़ते अब देश की संवैधानिक संस्थाओं से भिड़ रहे हैं. यह बात साफ है कि जनता ने इन्हें नकार दिया है. देश की जनता और सभी जातियां आज पीएम मोदी के साथ हैं और विपक्ष को जनता ने किनारे कर दिया है. पीएम मोदी का आत्मनिर्भर India का सपना साकार हो रहा है और विपक्ष के पास इस प्रगति का जवाब देने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है.”

एकेएस/एएस

Loving Newspoint? Download the app now