Top News
Next Story
Newszop

राजद नेता सुधाकर सिंह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को दी 'रावण' की संज्ञा

Send Push

बक्सर, 26 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बड़े पुत्र और बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला किया.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुधाकर सिंह ने विवादास्पद बयान देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को “रावण” की संज्ञा दे डाली.

राजद नेता ने कहा, “ये जो नए लोग हैं, वे चुनावी बरसाती मेंढक हैं. उनके लिए रामगढ़ में कुछ नया लग सकता है, लेकिन हमारे लिए तो किसान के घर में भोजन और नाश्ता होता है.” उन्होंने विश्वास जताया कि जो लोग चुनौती पेश कर रहे हैं, उन्हें विधानसभा में 20 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ेगा.

सम्राट चौधरी के गब्बर वाले बयान पर भी सुधाकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने दशहरा के दिन धनुष और तीर फेंककर यह दिखा दिया कि उनके दाएं और बाएं भाजपा वाले रावण खड़े हैं. नकली रावण को मारने से काम नहीं चलेगा, असली रावण जो भाजपा में है, उन्हें समाप्त करने की जरूरत है.”

कैमूर में पत्रकार के भाई की गोली मारकर हत्या पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि इस राज्य में किस दिन हत्या नहीं हो रही है? दर्जनों हत्याएं हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगेंगे, जो गृह मंत्री भी हैं. उनकी पार्टी के लोगों को माफी मांगनी चाहिए. अगर ये लोग सत्ता में रहे, तो स्थिति और भी बदतर होगी.

बिहार में राजद-जदयू की गठबंधन सरकार के दौरान जब वह कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह तब भी नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों पर लगातार हमलावर रहे थे. इस वजह से उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने रहे.

पीएसके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now