Mumbai , 13 जुलाई . ‘इमली’ फेम सुम्बुल तौकीर के मुताबिक वह सोशल मीडिया को अपने जीवन पर हावी न होने देतीं. मनमर्जी से पोस्ट शेयर करती हैं और इसे खुद पर हावी नहीं होने देतीं.
से बात करते हुए टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने कहा कि वह जैसी हैं, वैसे ही खुद को खुश रखने की कोशिश करती है. वह कभी भी किसी और की तरह बनने का दिखावा नहीं करतीं. वह इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि सोशल मीडिया उनके जीवन पर हावी न होने पाए. उन्होंने से कहा, ”अगर आप सोशल मीडिया को अपने ऊपर हावी होने देते हैं तो यह लत बन सकती है. लेकिन मुझे कभी इसकी लत नहीं हुई क्योंकि मैं समझती हूं कि सोशल मीडिया हमारे लिए है, हम सोशल मीडिया के लिए नहीं हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”एक कलाकार के लिए सोशल मीडिया बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी के जरिए आप अपने फैंस से जुड़ पाते हैं. कई फैंस और सपोर्टर ऐसे होते हैं जो आपसे बात करते हैं, प्यार और आशीर्वाद भेजते हैं. इसलिए सोशल मीडिया जरूरी है. लेकिन मैं इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करतीं और समय सीमित रखती हूं, क्योंकि मेरे लिए जीवन में और भी बहुत जरूरी चीजें हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है. मैंने अपने फोन में स्क्रीन टाइम लिमिट भी सेट कर रखी है ताकि मैं ज्यादा समय सोशल मीडिया पर न बिताऊं.”
सुम्बुल तौकीर ने कहा है कि आजकल लोग कलाकारों को उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या देखकर जज करते हैं, जो सही नहीं है. उनका मानना है कि किसी को काम पर रखने के लिए फॉलोअर्स की संख्या देखना जरूरी नहीं है. असली चीज है कलाकार का टैलेंट और उसका काम. इसलिए, एक्टर को उनकी ऑनलाइन लोकप्रियता के बजाय उनके काम और हुनर के आधार पर चुना जाना चाहिए.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”केवल फॉलोअर्स की गिनती देखकर किसी की काबिलियत नहीं समझनी चाहिए, बल्कि कलाकार की असली काबिलियत और मेहनत को अहमियत देनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, ”लोग अक्सर भावनाओं में बहकर अपनी जिंदगी के हर एक पल को सोशल मीडिया पर दिखा देते हैं. मेरा मानना है कि हर बात को शेयर करने की जरूरत नहीं होती. कुछ चीजें निजी रखनी चाहिए. लेकिन इस पर हर व्यक्ति की अपनी अलग राय होती है कि वह क्या शेयर करे और क्या नहीं.”
सुम्बुल ने कहा कि सोशल मीडिया पर आप जैसे हैं, वैसा ही रहना बहुत जरूरी है. किसी और होने का दिखावा नहीं करना चाहिए. मैं अपने पोस्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोचती. मैं तभी पोस्ट करती हूं जब मेरा सच में पोस्ट करने की इच्छा हो रही हो.
–
पीके/केआर
The post मैं अपनी लाइफ पर सोशल मीडिया को हावी नहीं होने देती: सुम्बुल तौकीर first appeared on indias news.
You may also like
बिहार : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मिलने पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल, साथ में किया नाश्ता
पशुपति पारस ने राहुल यादव को छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दी कमान
शुभमन गिल ने दिखाई जैक क्राउली को उंगली... अब सपोर्ट में उतरा ये अंग्रेज, कहा-यही होना चाहिए
बीच सड़क पर गाड़ी से उतरे शिवराज, घायल युवक को खुद उठाने लगे, 'मामा' ने पेश की मानवता की मिसाल
'वोटर फॉर्म पर जलेबी बेची जा रही' चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला, SIR प्रक्रिया को बताया 'आई वॉश'