नोएडा, 28 मई . नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदुप्रकाश सिंह, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) प्रथम गौरव बंसल एवं द्वितीय आरके शर्मा भी उपस्थित रहे.
निरीक्षण की शुरुआत ग्राम हरौला से की गई, जहां नाले की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नाले की सफाई यथाशीघ्र प्रारंभ की जाए. इसके बाद सेक्टर-37, 133 एवं 135 के नालों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ नाले लूज स्लैब से ढके हुए हैं, जिससे सफाई कार्य में बाधा आ रही है.
खत्री ने निर्देश दिए कि इन लूज स्लैबों को हटाकर सफाई की जाए और सफाई के बाद स्लैबों को पुनः उसी स्थान पर रखा जाए. सेक्टर-125 एवं 126, विशेषकर ग्राम रायपुर एवं बख्तावरपुर के पास मुख्य मार्ग की सर्विस रोड पर भारी गंदगी पाई गई.
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कंपनी न्यू मॉडर्न एंटरप्राइजेज पर 50,000 की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण का अगला पड़ाव सेक्टर-135 स्थित गोशाला रहा, जहां नंदी बाड़े के कच्चे भाग में खड़ंजा लगाने के निर्देश दिए गए.
साथ ही, गोशाला के समस्त बाड़ों में पाइपलाइन बिछाने तथा प्रेशर पंप की सहायता से प्रतिदिन धुलाई कराने के लिए निर्देशित किया गया. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि दूध देने वाली एवं गर्भवती गायों को अन्य गोवंशों से पृथक रखते हुए अलग-अलग शेड में व्यवस्थित किया जाए.
निरीक्षण के दौरान गोशाला के भूसा शेड के मुख्य द्वार एवं टीन शेड क्षतिग्रस्त पाए गए, जिनकी मरम्मत कार्य सर्किल 9 को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
निरीक्षण के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय भी लिया गया. स्थल पर निरीक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण सुशील कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) द्वितीय का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए.
–
पीकेटी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी
Bihar Crime News: भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, नवादा में पांच साइबर शातिर गिरफ्तार
बड़वानी में अज्ञात खूंखार जानवर ने ली 4 लोगों की जान, ग्रामीणों के प्रदर्शन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें