Mumbai , 1 नवंबर . Maharashtra में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर Political बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने इस प्रदर्शन को ‘सिर्फ दिखावा’ करार दिया है और कहा कि यह आंदोलन Political अस्तित्व बचाने की कोशिश से अधिक कुछ नहीं है.
कायंदे ने से विशेष बातचीत में कहा कि Police ने अब तक एमवीए के इस प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर कोई अनुमति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि एमवीए के नेताओं के दो प्रमुख मुद्दे हैं, मतदाता सूचियों की सटीकता और ईवीएम की सुरक्षा.
कायंदे ने कहा कि ईवीएम को बार-बार जांचने के लिए हैकर्स को बुलाया जाता है और उनसे कहा जाता है कि वे मशीन को हैक करके दिखाएं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाते. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है जो कानून के तहत काम करती है. आज का यह मोर्चा सिर्फ दिखावा है, क्योंकि अब इन सबके लिए यह अस्तित्व की लड़ाई बन चुकी है.
शिवसेना नेता ने कहा कि जिन दलों ने Lok Sabha चुनाव के दौरान ‘फर्जी नैरेटिव’ चलाया था, वही अब हार के डर से चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि Lok Sabha चुनाव के दौरान जब उनके उम्मीदवार जीते थे तब उन्हें ईवीएम पर कोई शक नहीं था, अब जब जनता ने उनसे मुंह मोड़ लिया है तो वे ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं.
कायंदे ने इस विरोध प्रदर्शन को ‘प्रतीकात्मक और भ्रामक’ बताते हुए कहा कि यह रैली सिर्फ पार्टी नेताओं के बच्चों के लिए एक मंच बन गई है. जनता को गुमराह करने के अलावा इन पार्टियों के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है.
कांग्रेस पार्टी की इस रैली में शामिल होने को लेकर उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक मजबूरी का रिश्ता है. कांग्रेस को दिखावा करना पड़ता है ताकि गठबंधन में अपनी मौजूदगी बनाए रख सके.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर दिए गए बयान पर कायंदे ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने कभी भी किसी आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं की. अब वह देशहित में काम करने वाली, युवाओं के चरित्र निर्माण करने वाली संस्था पर बैन की मांग कर रही है. यह लश्कर-ए-तैयबा की लाइन से मेल खाती है. इंदिरा गांधी ने भी कभी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने से इनकार किया था. कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है.
कायंदे ने तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह बयान हमारे वीर जवानों का अपमान है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना पूरी दुनिया ने की है. ऐसा बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और राष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाने वाला है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

Bihar Election 2025: हाई-प्रोफाइल रैली Vs देसी डुबकी: बिहार चुनाव में पीएम मोदी और राहुल का अलग-अलग अंदाज

रामभद्राचार्य के बयान का संतों का समर्थन, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील

आमिर खान की गजनी: भारत की पहली 100 करोड़ी फिल्म का सफर

सुहागरातˈ मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज﹒

AUS vs IND 2025: भारत ने होबार्ट में 5 विकेट से जीत के साथ स्थापित किया नया कीर्तिमान, पढ़ें बड़ी खबर




