New Delhi, 17 जुलाई . भारतीय इंजीनियर सैकत बसु और उनकी रूसी पत्नी विक्टोरिया के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रहे विवाद में Supreme court ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि विक्टोरिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाए. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया गया है कि बच्चे की लोकेशन का पता लगाया जाए और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
Supreme court ने उस रूसी दूतावास के अधिकारी से पूछताछ की अनुमति भी दी है, जिस पर विक्टोरिया को भगाने में मदद करने का आरोप है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस को इस अधिकारी से पूछताछ के लिए रूसी दूतावास से सिफारिश करने की अनुमति है. इसके अतिरिक्त कोर्ट ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित रखने का भी आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे Supreme court में होगी.
सैकत बसु पश्चिम बंगाल के हल्दिया के रहने वाले हैं और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में इंजीनियर हैं. 2017 में रूसी महिला विक्टोरिया से शादी की थी. दोनों की मुलाकात चीन में हुई थी, जहां सैकत कार्यरत थे. 2020 में दिल्ली में उनके बेटे का जन्म हुआ.
हालांकि, बाद में दोनों के संबंधों में दरार आ गई और तलाक की कार्यवाही शुरू हो गई. इस दौरान बच्चे की कस्टडी को लेकर मामला अदालत में पहुंचा. शुरुआत में कोर्ट ने हर 24 घंटे में 20 घंटे की कस्टडी पिता को दी थी, लेकिन बाद में निर्णय में बदलाव कर हफ्ते में चार दिन पिता और तीन दिन मां को कस्टडी दी गई.
10 जुलाई को विक्टोरिया को बेटे की कस्टडी दी गई थी, लेकिन उसी दौरान वह बच्चे को लेकर लापता हो गईं.
सैकत बसु का आरोप है कि विक्टोरिया का अफेयर रूसी दूतावास के एक अधिकारी से है और उसके पिता रूस की एक खुफिया एजेंसी के उच्च अधिकारी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विक्टोरिया पिछले कुछ समय से अपना लुक बदल रही थी, जिससे उन्हें आशंका थी कि वह देश छोड़ सकती है.
मीडिया से बातचीत में सैकत ने दावा किया कि रूसी दूतावास के एक अधिकारी के साथ विक्टोरिया और बच्चे को आखिरी बार देखा गया था. उन्होंने Supreme court के आदेश का पालन करते हुए बच्चे को पत्नी को सौंपा था, लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपने बेटे को नहीं देखा.
उन्होंने आगे बताया कि पत्नी द्वारा बच्चे के साथ मारपीट किए जाने की शिकायतें पहले से दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में 13 पुलिस शिकायतें की गई हैं. उनके अनुसार, बच्चा मां के पास रहने के दौरान अस्थमा से पीड़ित हो गया और आत्महत्या की बातें करने लगा.
अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने बताया, “जब विक्टोरिया उससे पहली बार प्रपोज करने के लिए भारत आई थी, तब उसने मना कर दिया था. एक बार जब मैं चीन गया तो वहां जाकर भी विक्टोरिया ने उसे प्रपोज किया था. मुझे उस समय पता चला कि वो मुझे चीट कर रही है तो मैंने ब्रेकअप कर लिया था. 4 महीने तक वह मुझे लेटर भेजती रही और माफी मांगती रही, तब मैंने उसे माफ कर दिया था और बाद में शादी कर ली थी.”
–
डीसीएच/
The post बेटे को लेकर भारतीय इंजीनियर की रूसी पत्नी लापता, सुप्रीम कोर्ट सख्त- विक्टोरिया पर लुकआउट नोटिस का आदेश first appeared on indias news.
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 19 जुलाई 2025 : करियर और कमाई में आज आगे बढने का मौका मिलेगा
मॉर्निंग की ताजा खबर, 19 जुलाई: 'जीनियस एक्ट' पर ट्रंप का साइन, संसद सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक, पढ़ें टॉप अपडेट्स
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 19 जुलाई 2025 : आज सावन कृष्ण नवमी तिथि, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज