रांची, 9 नवंबर . Jharkhand की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में Sunday को एक प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर सपन दास की गला रेतकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय सपन पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, जो पिछले सात सालों से बुढ़मू के मतवे गांव में किराए के मकान में रहकर डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे.
Police के मुताबिक, Sunday सुबह करीब नौ बजे दो युवक सपन दास के घर पहुंचे. उन्होंने थोड़ी देर बातचीत के बाद अचानक उन पर हमला कर दिया. एक ने सपन दास को पकड़ा, जबकि दूसरे ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. अधिक खून बहने से सपन दास की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया. बताया गया कि वह नशे की हालत में था. Police ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार सहयोगी की तलाश जारी है. Police ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े और हथियार बरामद किए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है.
ग्रामीणों के अनुसार, सपन दास गांव में ‘बंगाली डॉक्टर’ के नाम से मशहूर थे. वे पिछले छह-सात सालों से किराए के मकान में रहकर मरीजों का इलाज करते थे और गरीबों से नाममात्र की फीस लिया करते थे. सरलता और सेवा भाव के कारण ग्रामीणों में वे बेहद लोकप्रिय थे.
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने हत्या को निर्मम और अमानवीय बताया है. Police मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के बीच किसी पुरानी रंजिश या लेनदेन विवाद की भी जांच की जा रही है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

एक ओरˈ नीले ड्रम में पति की लाशः मकान मालिक के बेटे से संबंध, ऐसे खुला राज﹒

140 करोड़ भारतीयों को सौगात, नया आधार ऐप लॉन्च, इसका हरेक फायदा अभी जान लीजिए

एक लड़कीˈ 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके﹒

BHU में फिर बवाल, रेजिडेंट डॉक्टर की पिटाई पर छात्रों ने किया चीफ प्रॉक्टर का घेराव, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

IPL 2026: अभय शर्मा बन सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए फील्डिंग कोच




