Next Story
Newszop

सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर तक

Send Push

जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran News). सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने बताया कि इस योजना के लिए 15 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीनतम दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया-2024 एवं सत्र 2025-26 के संशोधित प्रावधानों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी SSO पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन कर ‘CM Anuprati Coaching Icon’ पर क्लिक करें, फिर ‘CM Anuprati Coaching Scheme’ चुनें और ड्रॉपडाउन में ‘Student’ विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित कुल 30,000 सीटों के लिए ई-मित्र या मोबाइल से पात्रतानुसार आवेदन करें.

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत मेडीकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट जैसी प्रोफेशनल परीक्षाओं के अलावा यूपीएससी, आरपीएससी, आरएसएसबी, आरआरबी, एसएससी, बैंकिंग, इंश्योरेंस, रीट एवं कांस्टेबल जैसी भर्ती परीक्षाओं की कोचिंग के लिए उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now