Mumbai , 14 सितंबर . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने Sunday को Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर एक बड़ी कार्रवाई में 39.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त की है.
इस मामले में दो भारतीय यात्रियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीआरआई की Mumbai क्षेत्रीय इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम कर दिया.
डीआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक, थाईलैंड से Mumbai पहुंचे दो भारतीय नागरिकों को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर रोका गया. उनके सामान की गहन तलाशी लेने पर 39 पैकेट बरामद हुए, जिनमें हरा पदार्थ छिपाया गया था.
प्रारंभिक जांच में इस पदार्थ की पहचान हाइड्रोपोनिक खरपतवार के रूप में हुई, जो एक उच्च गुणवत्ता वाला मादक पदार्थ है और इसका बाजार मूल्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों रुपये आंका जा रहा है.
अधिकारी ने आगे बताया कि इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जो प्रतिबंधित सामान को हवाई अड्डे पर लेने पहुंचा था. यह गिरफ्तारी डीआरआई की सतर्कता और समन्वित प्रयासों का परिणाम है, जिसने तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीआरआई ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पता लगाया जा सके.
डीआरआई की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. Mumbai हवाई अड्डा India का एक प्रमुख प्रवेश द्वार है, जो अक्सर तस्करों के निशाने पर रहता है.
डीआरआई और अन्य एजेंसियां ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार तकनीकी और खुफिया संसाधनों का उपयोग कर रही हैं. जांच के परिणामस्वरूप इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है.
–
एकेएस/एएस
You may also like
Narendra Modi Wishes Vladimir Putin On His Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन पर जन्मदिन की दी बधाई, जानिए और क्या कहा
जन्मदिन विशेष : जब एक ही टेक में पूरा किया था मोना सिंह ने '3 इडियट्स' का इमोशनल सीन
मालदीव के विदेश मंत्री खलील से मिले भारत के रक्षा सचिव, सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर हुई बात
अरविंद केजरीवाल ने एक एकड़ में फैला सरकारी बंगला लिया: वीरेंद्र सचदेवा
ईडी ने 1.34 करोड़ की संपत्ति आईडीबीआई बैंक को वापस लौटाई