अयोध्या, 19 अक्टूबर . यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Sunday की शाम को दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर श्रद्धा के दीप जलाए. उससे पहले सीएम योगी श्रीराम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम के दर्शन-पूजन किए. उनके चरणों में हाजिरी लगाई और फिर परिक्रमा की.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंदिर भवन व प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया.
Chief Minister योगी ने यहां श्रीराम की आरती उतारी. उन्होंने राम की पैड़ी से पहले राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम के समक्ष, फिर मंदिर प्रांगण में भी दीप जलाए. दीपोत्सव 2025 की रोशनी में अयोध्या का हर कोना प्रभु श्रीराम की भक्ति से सराबोर दिखा.
राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के को-ऑर्डिनेटर्स और छात्र-छात्राओं ने भी दीपोत्सव की भव्यता और Chief Minister के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में अयोध्या का गौरव पुनर्जीवित हुआ है. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रोफेसर के निर्देशन में राम की पैड़ी पर पारंपरिक चौक पूरन शैली में स्वास्तिक बनाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.
प्रोफेसर डॉ. सरिता द्विवेदी (रंगोली प्रमुख) के नेतृत्व में प्रोफेसर्स और छात्र-छात्राओं ने मिलकर कई आकर्षक कलाकृतियां बनाईं. दीपों से सजी इन कलाकृतियों ने दीपोत्सव की शोभा को और भी निखार दिया. लोगों ने इन रचनाओं की दिल खोलकर सराहना की.
कर्मकांड की तैयारी में जुटे संस्कृत से एमए के विद्यार्थी करन पांडे ने बताया कि हर साल से ज्यादा धूमधाम से इस बार दीपोत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या ऐसी लग रही है, मानो हम साक्षात स्वर्ग देख रहे हों. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद हमारा सनातन लगातार मजबूत हुआ है. हमें गर्व है कि सीएम ने रामकथा पार्क में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया. करन इस समय अयोध्या के गुरुकुल में रहकर संस्कृत की पढ़ाई कर रहे हैं.
सुल्तानपुर से पढ़ाई करने आए आशुतोष सिंह ने बताया कि दीपोत्सव अब एक भक्ति पर्व नहीं, बल्कि अयोध्या की पहचान बन चुका है. आशुतोष अपने परिवार के साथ दीपोत्सव का नजारा देखने पहुंचे और कहा कि यह आयोजन हमें गौरवान्वित करता है. राम की पैड़ी और सरयू घाट पर तैनात वालंटियर्स ने दीपोत्सव की व्यवस्था को सधे ढंग से संभाला. युवाओं ने अनुशासन, समर्पण और सेवा भावना की अद्भुत मिसाल पेश की. हर कोने पर जय श्रीराम के नारे, दीपों की पंक्तियां और युवाओं की उमंग ने अयोध्या को भक्ति और ऊर्जा के संगम में बदल दिया.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
जब शाहरुख खान की दीपावली पार्टी में आमिर खान मैजिक ट्रिक से हो गए थे दंग
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से` गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
Government scheme: हर महीने करें 55 रुपए का निवेश, जीवनभर मिलेगी पेंशन
ट्रंप ने भारत को दी चेतावनी, कहा – रूस से तेल खरीदना महंगा पड़ेगा, भारी टैरिफ चुकाने के लिए रहें तैयार
इन सब्जियों में घुसे होते हैं खतरनाक कीड़ें जाने इन्हें` खाने का सही तरीका