मांड्या, 5 नवंबर . कर्नाटक के मांड्या जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जमीन विवाद से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले किसान मांजेगौड़ा ने आखिरकार दम तोड़ दिया. इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और Tuesday देर रात Bengaluru स्थित विक्टोरिया अस्पताल में उनका निधन हो गया.
घटना मांड्या जिले के केआर पेटे तालुक के मूदनहल्ली गांव की है, जहां रहने वाले किसान मांजेगौड़ा पिछले कई दिनों से अपनी जमीन से जुड़े विवाद को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे. शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं मिलने के कारण वह बेहद निराश थे. परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, अधिकारियों की ओर से मिल रहे अपर्याप्त और असंतोषजनक जवाब ने किसान को अंदर तक तोड़ दिया था.
इसी नाराजगी और हताशा में किसान मांजेगौड़ा मांड्या के डीसी ऑफिस पहुंचे और अचानक अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह 60 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे.
किसान को तुरंत एमआइएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें Bengaluru रेफर किया गया. Bengaluru के विक्टोरिया अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अत्यधिक जलने के कारण वह जीवन की जंग हार गए.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्या समय पर सुनी होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था.
Police ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मांड्या सेंट्रल Police स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है. Police अधिकारियों के अनुसार, वे अब यह जांच कर रहे हैं कि आखिर किसान को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किसने किया और जमीन विवाद में प्रशासन की भूमिका क्या रही.
ग्रामीणों ने Government से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और किसान परिवार को उचित सहायता प्रदान की जाए.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

Tarapur Voting Live: तारापुर में सम्राट चौधरी का अरुण साह से मुकाबला, जानिए वोटिंग के पल-पल के अपडेट

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्माकुमारी में ईश्वरीय ज्ञान स्नान कार्यक्रम

धमतरी: अब तक नहीं हुआ लंबित वेतन वृद्धि स्वीकृत, सहकारी बैंक कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

IND vs AUS Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में कैसा खेलेगी कैरारा ओवल की पिच? जानें




