Mumbai , 17 जुलाई . ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को हिंदी सिनेमा में 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर निर्देशक कबीर खान ने सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. साथ ही कहा, “बजरंगी सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि वह लोगों के जख्मों को थोड़ा-सा भरता भी है.”
कबीर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके साथ सलमान खान, करीना कपूर खान, हर्षाली मल्होत्रा (मुन्नी), और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “‘हैप्पी बजरंगी डे. यकीन करना मुश्किल है कि ‘बजरंगी भाईजान’ को लोगों के दिलों में जगह बनाए अब 10 साल हो गए हैं. पिछले एक दशक में इस फिल्म को दुनियाभर से जो प्यार और सराहना मिली है, वह मेरे लिए भावुक और अभिभूत कर देने वाला अनुभव रहा है.’
कबीर ने आगे लिखा, हमने एक ऐसी कहानी सुनाने की कोशिश की थी जो प्यार और उम्मीद पर आधारित हो, उस दुनिया में जो कभी-कभी इन भावनाओं को भूल जाती है. आज भी मुझसे लोग मिलते हैं और बताते हैं कि यह फिल्म उन्हें हर बार हंसाती भी है और रुलाती भी है. यह जानना कि बजरंगी सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि वह लोगों के जख्मों को थोड़ा-सा भरता भी है, सच कहूं तो मेरे लिए यही सबसे बड़ा इनाम है.”
फिल्म में सलमान के साथ बाल कलाकार के तौर पर हर्षाली मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. इसमें करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम किरदार निभाया था.
बजरंगी भाईजान की कहानी काफी दिलचस्प थी, जिसमें सुनने-बोलने में अक्षम बच्ची मुन्नी पाकिस्तान से भारत आती है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर अपनी मां से बिछड़ जाती है, जिसके बाद ‘बजरंगी भाईजान’ यानि सलमान सरहद पार मुन्नी को ले जाने का बीड़ा उठाते हैं.
साल 2015 में आई ‘बजरंगी भाईजान’ 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 918.18 करोड़ रुपये कमाए थे. वर्तमान में यह पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. साथ ही यह 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बनी. इसे 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय और संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली फिल्म पुरस्कार भी मिला था.
–
एनएस/केआर
The post ‘बजरंगी भाईजान’ सिर्फ मनोरंजन नहीं, लोगों के जख्म भरने वाली फिल्म भी: कबीर खान first appeared on indias news.
You may also like
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बांके बिहारी के दर्शन नहीं करने दिए, न माला पहनाई न प्रसाद दिया, रास्ता बदलकर निकलना पड़ा
दुनिया का पहला लड़ाकू विमान... अमेरिका या रूस ने नहीं, इस देश ने किया था निर्माण, जानें खासियतें
राजधानी एक्सप्रेस से 75 किग्रा गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
झज्जर : माजरा दुबलधन में हर घर में नल के जल की व्यवस्था अब तक नहीं
हिन्दुस्तान जिं़क ने देबारी में कचरा संग्रहण के लिए दिए ईवी वाहन, दो गावों के 3 हजार परिवार लाभान्वित होगें