मोहाली, 27 सितंबर . मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह बाइक चला रहे थे और इस दौरान बाइक का नियंत्रण खोने के कारण उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनके सिर में गंभीर चोटें आईं.
यह दुर्घटना Saturday को बद्दी (Himachal Pradesh) में उस समय हुई, जब राजवीर जवंदा बाइक से शिमला जा रहे थे. एक्सीडेंट के बाद राजवीर को प्रारंभिक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. इसके बाद उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल वे आईसीयू में हैं. डॉक्टर्स ने उनकी हालत पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
पंजाब के पूर्व Chief Minister सुखबीर सिंह बादल ने एक्स पर एक पोस्ट में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “पंजाब के युवा पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर सुनकर, गुरु साहिब राजवीर को जल्द स्वस्थ करें और वह अपने पंजाबी गायन के माध्यम से पंजाब का गौरव बढ़ाते रहें.”
बताया जा रहा है कि कुलविंदर बिल्ला, कंवर ग्रेवाल सहित कई पंजाबी गायक अस्पताल में पहुंच चुके हैं.
राजवीर जवंदा के इंस्टाग्राम पर 24 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. वह social media पर काफी एक्टिव रहते हैं. यहां पर वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले राजवीर जवंदा पंजाब Police में भी सेवाएं दे चुके हैं.
राजवीर ने साल 2014 में अपने संगीत करियर की शुरुआत की. वह अपने गाने ‘काली जवंदे दी’ से मशहूर हुए थे. उन्होंने ‘मिंडो तसीलदारनी’ और ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ सहित कई फिल्मों में अभिनय भी किया. उनके कुछ लोकप्रिय गीत हैं ‘जोर’, ‘सोहनी’, ‘रब्ब करके’, ‘तू दिसदा पैंदा’, ‘मोरनी’, ‘धीयां’, ‘खुश रह कर’, और ‘जोगिया’. राजवीर फिलहाल अपने परिवार के साथ मोहाली में रहते हैं.
–
जेपी/डीएससी
You may also like
Lakshmi Vastu Tips : बर्बादी से बचना है तो घर में कभी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी रहेंगी खुश
Multibagger Stocks : दशहरा पर निवेशकों की किस्मत चमकी, इन स्टॉक्स ने बाज़ार में मचाया तहलका
IND vs AUS: शमी, सिराज की वापसी, रोहित कप्तान, नितीश रेड्डी को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
Minor Heart Attack: क्या है माइनर हार्ट अटैक? इसके लक्षण क्या हैं? जानें यहाँ
हिमाचल को केंद्र सरकार की सौगात, कोटखाई और पांवटा साहिब में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय