New Delhi, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को कहा कि बीएसएनएल का 4जी स्टैक स्वदेशी भावना का प्रतीक है. वे Odisha के झारसुगुड़ा से India के पूरी तरह स्वदेशी 4जी स्टैक और 97,500 से अधिक बीएसएनएल टावरों का उद्घाटन करने वाले हैं.
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया के social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “Union Minister सिंधिया ने बताया कि बीएसएनएल का 4जी स्टैक स्वदेशी भावना का प्रतीक है.”
Prime Minister ने आगे कहा, “92,000 से अधिक साइटों के माध्यम से 22 मिलियन भारतीयों को जोड़ने वाला यह स्टैक India की निर्भरता से आत्मनिर्भरता की यात्रा को दर्शाता है, जो रोजगार, निर्यात, आर्थिक पुनरुद्धार को बढ़ावा देता है और आत्मनिर्भर India के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है.”
India के दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर और बीएसएनएल के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, पीएम मोदी Odisha, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, Maharashtra, Rajasthan , असम, Gujarat और बिहार में India के पूरी तरह स्वदेशी 4जी स्टैक और 97,500 से अधिक स्वदेशी बीएसएनएल टावरों का उद्घाटन करेंगे.
Union Minister सिंधिया के अनुसार, ये पहलें आत्मनिर्भर India की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं, जो India को दूरसंचार में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करती हैं.
पीएम मोदी Odisha के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे.
इन परियोजनाओं में दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इस अवसर पर मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे.
Union Minister सिंधिया ने कहा कि यह पीएम मोदी के आत्मनिर्भर India संकल्प का ही परिणाम है कि आज India ने सिर्फ 22 महीनों में एक स्वदेशी 4जी स्टैक विकसित कर लिया है.
Union Minister ने कहा, “बीएसएनएल की यह स्वदेशी टेक्नोलॉजी दिखाती है कि India अब केवल सेवाएं देने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी भी विकसित करने में सक्षम है और एक ग्लोबल टेलीकॉम लीडर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.”
Union Minister ने बताया कि Prime Minister डिजिटल इंडिया फंड के तहत India के 100 प्रतिशत 4जी नेटवर्क का भी शुभारंभ करेंगे. एक मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत लगभग 29,000 से 30,000 गांवों को इससे जोड़ा जाएगा.
–
एसकेटी/
You may also like
क्या एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम बदलेगी अपना स्टैंड?
इराक ने कुर्दिस्तान से फिर शुरू किया तेल निर्यात, करीब ढाई साल बाद हटा निलंबन
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पति ने पत्नी और बेटे पर चलाई गोली, हालत गंभीर
नेपाल में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार सामने आए केपी ओली, गोली चलवाने से विदेश भागने की कोशिश तक, हर आरोप का दिया जवाब
Weekend Ka Vaar Live: अमल को गौहर खान ने कहा दोगला तो तान्या की नेहल ने बताई असलियत, सलमान खान ने भी लगाई लताड़