अगली ख़बर
Newszop

Vi Plan: बदल गया ये सस्ता Recharge Plan, वैलिडिटी कर दी कम लेकिन बढ़ा दिया डेटा

Send Push

Vodafone Idea (Vi) ने 429 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है, बिना कीमत को बढ़ाए ये प्लान महंगा कर दिया गया है. कंपनी ने एक ओर तो इस प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर इस प्लान में डेटा को बढ़ा दिया गया है. Vi 429 Plan की वैधता को 19 दिन कम कर दिया गया है जबकि डेटा को 2 जीबी बढ़ा दिया गया है, इस प्लान को किस सर्कल में रहने वाले यूजर्स के लिए बदला गया है और इस प्लान में पहले क्या मिलता था और अब क्या मिलेगा? आइए जानते हैं.

Vodafone Idea 429 Plan: पुराने बेनिफिट्स

वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान के साथ पहले कंपनी 3 जीबी हाई स्पीड डेटा, 600 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देती थी. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, इस हिसाब से पहले इस प्लान का डेली खर्च 5.11 रुपए था.

VI 429 Plan: नए बेनिफिट्स

अब इस प्लान की वैलिडिटी को 84 दिन से घटाकर 65 दिन कर दिया गया है, इसका मतलब ये हुआ है कि अब ये प्लान 19 दिन की कमी वैलिडिटी के साथ आपको मिलेगा. डेटा की बात करें तो इस प्लान में अब आपको 3 जीबी डेटा के बजाय 5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. एसएमएस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, ये प्लान अब भी पहले की तरह आपको 600 एसएमएस ऑफर करेगा. अब वैलिडिटी के कम होने की वजह से इस प्लान का डेली खर्च 5.11 रुपए से बढ़कर 6.60 रुपए प्रतिदिन हो गया है.

ध्यान दें: टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 429 रुपए वाला ये प्लान राजस्थान सर्कल में बदल गया है, इसका मतलब ये हुआ है कि राजस्थान सर्कल में रहने वाले लोगों पर इस बदलाव का असर होगा. इस बदलाव से वो लोग थोड़े निराश हो सकते हैं जो लंबी वैलिडिटी और कम डेटा पसंद करते हैं, क्योंकि अब ज्यादा वैधता के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें