भारत का ऑटो सेक्टर इस फेस्टिव सीजन पहले से कहीं ज्यादा रौनक भरा नजर आ रहा है और इसका सबसे बड़ा फायदा देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को मिला है. नवरात्रि की शुरुआत से अब तक कंपनी 80 हजार से ज्यादा रिटेल सेल्स दर्ज कर चुकी है. ये आंकड़ा दिखाता है कि जीएसटी 2.0 और त्योहारों का कॉम्बिनेशन ग्राहकों को बड़े पैमाने पर खरीदारी करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
GST 2.0 बना गेम चेंजरइस हफ्ते से लागू हुए ने कार खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. पहले जहां वाहनों पर 28- 31 प्रतिशत और 43- 50 प्रतिशत तक का टैक्स लगता था, वहीं अब इसे घटाकर 18 से 40 प्रतिशत कर दिया गया है. मारुति सुजुकी ने इसे ग्राहकों के लिए गोल्डन अपॉर्च्युनिटी बताया है. इसका असर साफ दिख रहा है- जहां सामान्य दिनों में 40-45 हजार पूछताछ होती थी, वहीं अब ये संख्या 80 हजार प्रति दिन तक पहुंच गई है. वहीं बुकिंग्स भी 18 हजार हर दिन दर्ज की जा रही है.
छोटी कारों का बड़ा कमालइसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार सबसे ज्यादा छोटी कारें सेल हो रही है. के मुताबिक, एंट्री- लेवल सेगमेंट जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है. पूरे भारत में छोटे कार मॉडलों की बुकिंग्स में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में ये ट्रेंड और भी मजबूत है, जहां बुकिंग्स सामान्य समय की तुलना में दोगुनी हो गई है.
ब्रेजा, डिजायर और बलेनो की मांग बढ़ीब्रेजा, डिजायर और बलेनो की बढ़ी मांग ग्राहकों का उत्साह इतना ज्यादा है कि कंपनी को कुछ वेरिएंट्स की डिलीवरी लेट करनी पड़ सकती है. खासकर ब्रीजा, डिजायर और बलेनो जैसे लोकप्रिय मॉडलों में डिमांड तेजी से बढ़ी है. कंपनी का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों में कुछ वैरिएंट्स की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है. हालांकि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. ये दौर साबित करता है कि सही समय और सही नीतिगत फैसले ऑटो इंडस्ट्री को नए मुकाम तक ले जा सकते हैं.
You may also like
इंडिया में एंट्री करने की तैयारी कर रही Brixton की ये धांसू मोटरसाइकिल, इसी साल होगी लॉन्च; जानिए खासियत
एस.डी. बर्मन की जयंती पर भावुक हुए जैकी श्रॉफ, बोले- 'आपको याद कर रहा हूं'
वित्तीय अनुशासन के बिना सैन्य शक्ति को नहीं बनाए रखा जा सकताः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Festive Offier: Hyundai Creta पर 72,000 रुपए तक की बचत, जानें EMI कैलकुलेशन
बदबूदार जूतों ने कैसे दिलाया भारत को इग नोबेल पुरस्कार